सीमा पार कर पाकिस्तान में गिरा भारतीय ड्रोन, PAK आर्मी के कब्जे में टैक्टिकल UAV

पाकिस्तानी आर्मी ने सीमा पार भारतीय सेना के एक ड्रोन को पकड़ा है. ये ड्रोन सर्विलांस ड्यूटी पर था, जो अनजाने में लाइन ऑफ कंट्रोल पार गया. घटना आज यानी 23 अगस्त 2024 की सुबह साढ़े 9 बजे की है. सूत्रों ने बताया कि भारतीय थल सेना का टैक्टिकल यूएवी यानी स्विच ड्रोन लाइन ऑफ कंट्रोल पार करके पाकिस्तान में गिर गया.

Advertisement

ड्रोन अनजाने में सीमा पार पहुंचा है. घटना राजौरी सेक्टर की है. पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया है. यह ड्रोन रूटीन सर्विलांस उड़ान पर था. तभी यह घटना घट गई. संभवना ये जताई जा रही है कि इसे लेकर डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) स्तर की बातचीत दोनों देशों के बीच हो. यह ड्रोन भिंभर गली सेक्टर के दूसरी तरफ पाकिस्तानी सीमा में निकियाल सेक्टर में गिरा है. इसमें किसी तरह की तकनीकी दिक्कत आ गई थी.

पाकिस्तान ने अब तक भारत के कितने ड्रोन पकड़े हैं, इसकी जानकारी तो नहीं है. लेकिन ऐसा लग रहा है कि यह इस तरह का पहला मामला है. इस ड्रोन में किसी तरह का हथियार नहीं लगा था. यह सिर्फ एक सर्विलांस ड्रोन था. जो करीब सात किलोग्राम वजनी है. यह एक बार में एक घंटा उड़ान भरने की क्षमता रखता है. इसमें दिन और रात में सर्विलांस के लिए HD कैमरा लगा है.

Advertisements