भारत सरकार ने की मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण की मांग, बेल्जियम में गिरफ्तार हुआ भगोड़ा

भारत सरकार ने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण की मांग की है. चोकसी को 12 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था. बेल्जियम फेडरल पब्लिक सर्विस ने सोमवार को यह जानकारी दी. भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी भारत में हजारों करोड़ रुपये के पीएनबी बैंक घोटाले का मुख्य आरोपी है और लंबे समय से फरार चल रहा था.

Advertisement

उसकी गिरफ्तारी भारत के प्रत्यर्पण प्रयासों के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है. विभाग ने कहा कि बेल्जियम के अधिकारी चोकसी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं. साथ ही उसे लीगल काउंसिल भी उपलब्ध कराया जाएगा.

विभाग के एक प्रवक्ता के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI ने बताया, ‘मेहुल चोकसी को शनिवार, 12 अप्रैल 2025 को गिरफ्तार किया गया था. उसे आगे की न्यायिक प्रक्रिया के मद्देनजर हिरासत में रखा गया है. उसे उसके वकीलों से बात करने की अनुमति की गई है. बेल्जियम का फेडरल पब्लिक सर्विस ऑफ जस्टिस यह पुष्टि करता है कि भारत सरकार ने चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए औपचारिक अनुरोध भेजा है.’

इससे पहले सोमवार को चोकसी के वकील ने पुष्टि की थी कि पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले से जुड़े भगोड़े हीरा कारोबारी को बेल्जियम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब चोकसी स्विट्ज़रलैंड में इलाज के बहाने फरार होने की योजना बना रहा था.

Advertisements