केरल के पलक्कड़ की रहने वाली निमिषा प्रिया को 16 जुलाई को यमन में फांसी हो सकती है. पेशे से नर्स निमिषा एक यमन नागरिक की हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं. मानवाधिकार कार्यकर्ता सैमुअल जेरोम ने बताया गया कि जेल अधिकारियों ने निमिषा को फांसी की तारीख की जानकारी दे दी है.
हालांकि निमिषा प्रिया के परिवार ने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है कि उसे 16 जुलाई को फांसी दी जाएगी. उसके पति टॉमी थॉमस ने बताया कि हमें अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. हमें इस बारे में केवल न्यूज रिपोर्टों से पता चला है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
निमिषा प्रिया केस में अब तक की स्थिति
केरल की 37 वर्षीय नर्स निमिषा प्रिया को 16 जुलाई को यमन में फांसी दी जाएगी. कुछ रिपोर्ट्स में ऐसी जानकारी सामने आई.
इस तारीख की सूचना पुलिस/जेल अधिकारियों द्वारा प्रदान की गई है. भारत सरकार और सामाजिक कार्यकर्ता इस मामले में सक्रियता बनाए हुए हैं.
ब्लड मनी के लिए लगभग 1 मिलियन डॉलर का प्रस्ताव रखा गया, लेकिन अभी तक मृतक के परिवार से कोई फाइनल नतीजा नहीं निकला है.
भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने खुद कहा है कि वे नियमित संपर्क में हैं और हर संभव मदद कर रहे हैं.
परिवार का कहना है कि उन्हें अभी तक यमन से इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. उन्हें मीडिया रिपोर्ट से ही पता चला है.
क्या टल सकती है फांसी?
यह मामला अब कोर्ट की प्रक्रिया पर निर्भर नहीं है. अंतिम निर्णय यमन में मृतक के परिजन और राजनयिक मज़बूतियों पर निर्भर है. अब बहुत कम समय बचा है. अगर ब्लड मनी समझौता या भारतीय सरकार का उच्चस्तरीय हस्तक्षेप नहीं हुआ, तो 16 जुलाई को मौत की सजा लागू हो सकती है. इसके अलावा, अगर इस हफ्ते में कोई समझौता हुआ, तो फांसी टल सकती है.