पटना : पाटलिपुत्र खेल परिसर में पहली बार इंडियन ओपन एथलेटिक्स मीट 2025 का आयोजन बिहार के खेल परिदृश्य के लिए एक ऐतिहासिक पड़ाव साबित हो रहा है.आयोजन समिति के अनुसार पंजीकरण 400 से अधिक एथलीटों का हुआ है, जबकि अंतिम एंट्री सूची में 390 प्रतिभागियों के उतरने की पुष्टि है.यह संख्या अब तक हुए सात संस्करणों में भागीदारी के लिहाज़ से तीसरा सबसे बड़ा समूह है.खास बात यह है कि इस संस्करण के प्रदर्शन को आगामी एशियन गेम्स तथा कॉमनवेल्थ गेम्स के चयन मानकों से जोड़ा गया है, जिससे ट्रैक और फील्ड पर हर प्रयास को अतिरिक्त महत्व मिल रहा है.
प्रतियोगिता में कुल 14 इवेंट शामिल हैं—100मी, 200मी, 400मी, 800मी, 1500मी, 5000मी, 10,000मी, लॉन्ग जंप, ट्रिपल जंप, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो और जेवलिन थ्रो सहित अन्य मध्य एवं लंबी दूरी की दौड़ें—जो चयनकर्ताओं को गति, सहनशक्ति और तकनीकी दक्षता का समग्र मूल्यांकन करने का अवसर देंगी.
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने उद्घाटन अवसर पर बताया कि परिसर में शीघ्र ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर का नया एथलेटिक्स ट्रैक स्थापित किया जाएगा, वही अत्याधुनिक सतह जिसे पेरिस ओलंपिक में उपयोग किया जा रहा है. उनके अनुसार यह उन्नयन पटना को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मीट की मेजबानी के लिए और अधिक प्रतिस्पर्धी बनाएगा तथा एथलीटों को घरेलू मैदान पर विश्वस्तरीय परफॉर्मेंस का माहौल उपलब्ध कराएगा.
मेज़बान राज्य की उपस्थिति भी उल्लेखनीय उछाल पर है—इस बार 23 बिहार खिलाड़ी ट्रैक पर उतर रहे हैं, जबकि पिछले छह संस्करणों के संयुक्त आँकड़े में राज्य के केवल 14 प्रतिनिधि शामिल थे.प्रख्यात एथलीट किशोर जेना, करण पहल, अमिया मलिक, सचिन यादव, पूर्णिमा हेंब्रम और समरदीप गिल कल के प्रमुख आकर्षण रहेंगे.अब तक हुए छह पूर्व संस्करणों में 1700 से अधिक महिला एथलीटों की भागीदारी ने महिला सक्रियता का मजबूत आधार बनाया है, और उम्मीद है कि पटना संस्करण उस ग्राफ को और ऊपर ले जाएगा.