भारतीय महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना फिर से रैंकिंग में नंबर-1 बैट्समैन बन गई हैं. रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में 58 रन की अर्धशतकीय पारी ने उन्हें रैंकिंग में फायदा पहुंचाया है. उन्होंने इंग्लैंड की नैट साइवर-ब्रंट को पछाड़कर पहले स्थान पर कब्जा जमाया है.
स्मृति मंधाना पहली बार इसी साल जून में दुनिया की नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बनी थीं, लेकिन बाद में नैट साइवर-ब्रंट उनसे आगे निकल गई थीं. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज में दमदार प्रदर्शन और दुनिया की नंबर-1 बल्लेबाज बनने से मंधाना का महिला एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2025 से पूर्व आत्मविश्वास भी बढ़ा होगा.
स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में 63 गेंदों में 58 रन बनाए थे, जिनमें 6 चौके और 2 छक्के भी शामिल रहे. हालांकि उनका ये अर्धशतक टीम इंडिया के काम नहीं आ सका. ऑस्ट्रेलिया ने पहला वनडे मैच 8 विकेट से जीता था.
भारतीय प्लेयर्स को फायदा
वनडे में महिला बल्लेबाजों की रैंकिंग के टॉप-10 में स्मृति मंधाना अकेली भारतीय हैं. कप्तान हरमनप्रीत कौर एक स्थान फिसल कर 12वें पायदान पर आ गई हैं. वहीं जेमिमा रोड्रीगेज भी 2 स्थान फिसल कर 15वें स्थान पर चली गई हैं. मगर टीम इंडिया के लिए खुशखबरी भी है क्योंकि रिचा घोष 3 स्थान के फायदे के साथ 36वें नंबर पर आ गई हैं. प्रतिका रावल 42वें और हरलीन देओल को भी फायदा हुआ है, जिससे वो 43वें स्थान पर विराजमान हो गई हैं.
ODI सीरीज पर नजर डालें तो भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम का दूसरा वनडे मैच कल यानी 17 सितंबर को खेला जाएगा. वहीं सीरीज का तीसरा और आखिरी ODI मैच 20 सितंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होना है.