Vayam Bharat

42 बांग्लादेशी घुसपैठियों के भारतीय पासपोर्ट रद्द, ऐसे हुआ फर्जी दस्तावेज बनाने का खुलासा

पिंपरी-चिंचवड़ एटीबी (एंटी टेरेरिस्ट ब्रांच) ने 42 बांग्लादेशी घुसपैठियों के जाली भारतीय पासपोर्ट रद्द करवाने में सफलता हासिल की है. फर्जी दस्तावेजों के सहारे सभी पासपोर्ट बनाये गए थे. बांग्लादेशी के संपर्क में रहने वाले पासपोर्ट एजेंट से पूछताछ के बाद यह बात सामने आई.

Advertisement

यह बात कई बार सामने आ चुकी है कि महाराष्ट्र में बांग्लादेशी अवैध रूप से रह रहे हैं. जाली दस्तावेजों के आधार पर उनके पास से भारतीय पासपोर्ट जब्त किए जाने के भी कई मामले सामने आए हैं. पिंपरी-चिंचवाड़ एटीबी ने 42 बांग्लादेशी घुसपैठियों के भारतीय पासपोर्ट रद्द करने में सफलता हासिल की है. जनवरी महीने में एटीबी को गोपनीय सूचना मिली थी कि पांच बांग्लादेशी निगड़ी पुलिस स्टेशन की सीमा के साई नगर में रह रहे हैं. निगड़ी पुलिस ने उनका पता लगाया और उनको गिरफ्तार कर लिया.

एटीबी ने की कार्रवाई

पुलिस सूचना और मोबाइल फोन की मदद से पिंपरी-चिंचवाड़ एटीबी, विदेशी राष्ट्रीय पंजीकरण विभाग और विशेष शाखा दो की मदद से 42 बांग्लादेशियों के पासपोर्ट रद्द करने के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पुणे से संपर्क किया गया. इसके बारे में उन्हें विस्तार से जानकारी दी गयी. फर्जी दस्तावेज के आधार पर बनाए गए थे पासपोर्ट42 पासपोर्ट फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बनाये गये थे.

 

Advertisements