ग्वालियर। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गोवर्धन में परिक्रमा लगाने के बाद अब श्रद्धालुओं ने वापस आना शुरू कर दिया है। अभी तक मथुरा की ओर जाने वाली ट्रेनें यात्रियों से खचाखच भरकर जा रही थीं, लेकिन गुरुवार से मथुरा की ओर से आने वाली ट्रेनों में भीड़ आनी शुरू हो गई है। यही कारण है कि अब मथुरा से आने वाली सभी ट्रेनें फुल होकर आ रही हैं।
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए जो स्पेशल ट्रेनें चलाई थीं, वे भी कम पड़ गई हैं। यात्रियों की भीड़ इतनी अधिक है कि सामान्य कोचों में पैर रखने की जगह तक नहीं है। नई दिल्ली से रवाना होने वाली ट्रेनें जैसे ही मथुरा पहुंचती हैं, वैसे ही यात्रियों के बीच मारामारी जैसी स्थिति बन जाती है।
श्रद्धालुओं को जब अनारक्षित कोच फुल नजर आए तो वे स्लीपर और थर्ड एसी जैसे आरक्षित कोच में घुसने का प्रयास करने लगे। गुरुवार को मथुरा से आने वाली झेलम एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, ताज एक्सप्रेस, दक्षिण एक्सप्रेस, पंजाब मेल, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, पातालकोट एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस में यात्रियों की खासी भीड़ नजर आई। उधर, तेलंगाना एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में बिना टिकट यात्रियों के घुसने के कारण विवाद की स्थिति बन गई।