Indian Railway News: इंदौर वालों के लिए खुशखबरी, पेंचवैली एक्सप्रेस का विस्तार अब इस स्टेशन तक

Indian Railway News: यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर से शुरू होने वाली गाड़ी संख्या 19343/19344 इंदौर-सिवनी पेंचवैली एक्सप्रेस का विस्तार अब नैनपुर रेलवे स्टेशन तक किया जा रहा है। यह स्टेशन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के तहत आता है।

Advertisement

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने जानकारी दी कि गाड़ी संख्या 19343 इंदौर-सिवनी पेंचवैली एक्सप्रेस इंदौर से 14 जुलाई से चलने वाली नैनपुर स्टेशन तक जाएगी। यह ट्रेन सुबह 06:30 बजे नैनपुर स्टेशन पहुंचेगी।इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19344 सिवनी-इंदौर पेंचवैली एक्सप्रेस 15 जुलाई से नैनपुर रेलवे स्टेशन से चलेगी। यह ट्रेन नैनपुर से शाम 7 बजे (19:00 बजे) प्रस्थान करेगी।

Ads

इन चीजों में नहीं हुआ है कोई बदलाव

गाड़ी संख्या 19343/19344 इंदौर-नैनपुर-इंदौर पेंचवैली एक्सप्रेस का सिवनी व नैनपुर के मध्य भोमा एवं केवलारी स्टेशन पर भी ठहराव दिया गया है। इंदौर से सिवनी तक इस ट्रेन के आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव, कोच कंपोजिशन आदि में अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Advertisements