नई दिल्ली :देश भर में लाखों लोग भारतीय रेलवे (Indian Railway) की सुविधाओं का लाभ उठाते हैं. रेलवे की अलग-अलग सुविधाओं के लिए यूजर्स को अलग-अलग ऐप का इस्तेमाल करना पड़ता है. हालांकि अब यूजर्स को इस परेशानी से जल्द ही निजात मिलने जा रही है. अब आपको एक ही ऐप पर रेलवे से जुड़ी सभी जानकारी और सेवाएं मिल सकेंगी. इस सुपर ऐप का नाम ‘स्वरेल’ रखा गया है और फिलहाल यूजर्स के लिए इसका बीटा वर्जन लॉन्च कर दिया गया है. रेल मंत्रालय की ओर से सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स ने भारतीय रेलवे की सभी एप्लीकेशंस को एक ही मंच प्रदान करने के लिए यह सुपरऐप विकसित किया है.
भारतीय रेलवे की विभिन्न सेवाएं अलग-अलग मोबाइल एप पर उपलब्ध हैं. इस सुपरऐप सभी एप्लीकेशंस को एक ही यूजर इंटरफेस पर जोड़ती हैं और बिना किसी रुकावट के नेविगेशन प्रदान करता है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पहले चरण में मिलेंगी यह सेवाएं
यह ऐप पहले चरण में आरक्षित टिकटों, अनारक्षित टिकटों और प्लेटफॉर्म टिकटों के लिए बुकिंग सेवाएं प्रदान करता है. इसके साथ ही यहां पर आपको ट्रेन यात्रा के लिए पूछताछ, पीएनआर पूछताछ और खाने का ऑर्डर जैसी सेवाएं भी मिल सकेंगी.
ऐप को उपयोगकर्ताओं को आसान और निर्बाध पहुंच प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें उपयोगकर्ता इंटरफेस और यूजर्स अनुभव दोनों को बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया है।