कनाडा में भारतीय छात्र की हत्या, अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली, परिवार ने लगाई गुहार

कनाडा के वैनकूवर में 24 साल के भारतीय छात्र चिराग अंतिल की मौत हो गई. वैनकूवर पुलिस ने बताया कि चिराग के पड़ोसियों ने गोलियां चलने की आवाज सुनी थी. इसके बाद पुलिस को उसकी कार से शव बरामद हुआ.

फिलहाल इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. चिराग का परिवार हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है. उसके परिजन उसके शव को भारत ले जाने के लिए क्लाउड फंडिंग के जरिए पैसे जुटा रहे हैं. उन्होंने कनाडा की सरकार से चिराग के शव को भारत भेजने के लिए मदद की अपील की है.

चिराग 2 साल पहले सितंबर 2022 में पढ़ाई के लिए कनाडा गया था. उसने हाल ही में कनाडा की एक यूनिवर्सिटी से MBA पूरा किया था. इसके बाद उसे वर्क परमिट मिला था. चिराग के रूममेट ने उसके परिजनों को बेटे की मौत की जानकारी दी.

रूममेट ने बताया, “चिराग अपनी 14 घंटे की शिफ्ट पूरी करने के बाद ऑफिस से घर पहुंचा था. इसके बाद उसने खाना खाया और घूमने के लिए बाहर निकला. वो जैसे ही अपनी कार में बैठा, किसी ने उसे गोली मार दी. हमें नहीं पता कि यह किसने और क्यों किया.”

Advertisements
Advertisement