महाराष्ट्र के रहने वाले एक माता-पिता अपनी बेटी से मुलाकात के लिए अमेरिका का वीजा चाहते हैं. दरअसल, भारतीय छात्रा नीलम शिंदे का 14 फरवरी को अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक्सीडेंट हो गया था. कार ने नीलम शिंदे को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में वो बुरी तरह से घायल हो गईं थीं.
फिलहाल, वो वहीं पर आईसीयू में एडमिट हैं. अपनी बेटी की इस हालत में देखभाल और उससे मिलने के लिए महाराष्ट्र के सतारा जिले के रहने वाले नीलम शिंदे के पेरेंट्स केंद्र सरकार से अमेरिका के वीजा के लिए गुहार लगा रहे हैं. नीलम के पिता तानाजी शिंदे ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हमारी बेटी के एक्सीडेंट की जानकारी हमें 16 फरवरी को हुई. उसके बाद से ही हम अमेरिका जाने के लिए वीजा की मांग कर रहे हैं, लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी हमें वीजा नहीं मिल पाया है.
एनसीपी सांसद क्या बोलीं?
एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले ने नीलम के माता-पिता को वीजा दिलाने के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में हमें सरकार के सहयोग की जरूरत है. सुप्रिया ने कहा कि मैं नीलम के परिवार वालों को काफी समय से आश्वासन दे रही हूं कि उन्हें वीजा दे दिया जाएगा, लेकिन इस मुश्किल के समाधान के लिए केंद्र सरकार के मदद की जरूरत है.
Student Neelam Shinde has met with an accident in the USA and is hospitalized in a local hospital. Her father, Tanaji Shinde, from Satara, Maharashtra, India, urgently needs to visit his daughter due to a medical emergency. Tanaji Shinde has applied for an urgent visa to the USA…
— Supriya Sule (@supriya_sule) February 26, 2025
बेटी के हाथ-पैर टूट गए
नीलम शिंदे के घरवाले काफी परेशान हैं. नीलम के चाचा ने बताया कि एक्सीडेंट में बेटी के हाथ-पैर टूट गए हैं. उसके सिर में चोट आने की वजह से वो कोमा में हैं. वहां के डॉक्टरों ने नीलम की गंभीर चोट आने की वजह से उसके ऑपरेशन की परमीशन हम लोगों से ली थी, इसके बाद वो आईसीयू में ही एडमिट है, ऐसी स्थिति में नीलम की देखभाल की जरूरत है, लेकिन हमें वीजा नहीं मिल पा रहा है.