एशिया कप के लिए भारतीय टीम की जर्सी रिवील, किट से स्पॉन्सर का नाम गायब 

भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 में बिना जर्सी स्पॉन्सर के खेलेगी. ड्रीम11 का बीसीसीआई के साथ करार समाप्त होने के बाद यह स्थिति बनी है. टीम के सदस्य शिवम दुबे ने नई किट में अपनी तस्वीरें साझा कर इस बात की पुष्टि की. भारत अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा.

Advertisement1

शिवम दुबे ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट कर नई जर्सी दिखाई. इसमें साफ देखा जा सकता है कि जर्सी पर सिर्फ टूर्नामेंट और देश का नाम है. जहां पहले स्पॉन्सर का नाम होता था, वह जगह खाली है. इस हफ्ते बीसीसीआई ने नए लीड स्पॉन्सर के लिए आवेदन आमंत्रित किए. आवेदन की खरीद की अंतिम तिथि 12 सितंबर रखी गई है, जबकि दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर है. बोर्ड ने इस बार ‘प्रतिबंधित और निषिद्ध ब्रांड्स’ की सूची भी तैयार की है ताकि ड्रीम11 जैसी स्थिति दोबारा न हो.

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने हाल ही में न्यूज एजेंसी से कहा कि बोर्ड और ड्रीम11 ने आपसी सहमति से रिश्ता खत्म किया है. यह फैसला तब आया जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 2025 के ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन और रेगुलेशन बिल पर हस्ताक्षर कर इसे कानून बनाया. इसके चलते टीम इंडिया फिलहाल बिना स्पॉन्सर रह गई है.

BCCI ने टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सरशिप की बेस प्राइस बढ़ा दी है. बाइलेटरल मैचों के लिए 3.5 करोड़ और मल्टीलैटरल टूर्नामेंट के लिए 1.5 करोड़ रुपये तय किए गए हैं. तीन साल में करीब 130 मैच होंगे, जिससे 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की उम्मीद है. Dream11 के हटने के बाद 16 सितंबर को बोली होगी.

Advertisements
Advertisement