पूजा-पाठ और समाज में घुलना-मिलना भारतीयों ने कर दिया कम, इन कामों में लगा रहे ज्यादा वक्त

आध्यात्मिक, ज्ञान, योग के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले देश भारत में पूजा-पाठ और सामाजिक कामों में भाग लेने को लेकर हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं. NSO ने टाइम यूज सर्वे (TUS) 2024 जारी किया है. इसके मुताबिक, भारतीय सामाजिक मेलजोल, सामुदायिक भागीदारी और पूजा-पाठ जैसी गतिविधियों में समय कम बिताते हैं.

Advertisement

सर्वे में बताया गया है कि पुरुषों और महिलाओं ने एक मिनट से लेकर 159 मिनट तक एक ही समय इन कामों में बिताया है. ये सर्वे गांव और शहर दोनों ही क्षेत्रों के लोगों को शामिल करके किया गया है. नए सर्वे की तुलना 2019 के आंकड़ों से की गई है.

कहां दे रहे हैं अपना समय?
अब भारतीय लोग पूजा-पाठ और लोगों से मिलने की बजाय ज्यादातर समय मनोरंजन और मास मीडिया पर बिताना पसंद कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में एक दिन में मनोरंजन और जन माध्यमों पर बिताया गया समय 135 मिनट से बढ़कर 151 मिनट हो गया है.
वहीं यहां पर लोगों से मेल-जोल और पूजा-पाठ में बिताया गया समय 2019 में 172 मिनट से घटकर 2024 में 119 मिनट हो गया. सर्वे की गतिविधियों में कई चीजों को शामिल किया गया है, जैसे बातचीत, लोगों से मिलना, सामुदायिक उत्सवों में भाग लेना, विवाह समारोह में भाग लेना, नागरिक जिम्मेदारियों में शामिल होना जैसी गतिविधियां शामिल हैं.

सर्वे में टेलीविजन और वीडियो देखना, रेडियो और ऑडियो डिवाइस सुनना, खेल और योग करना, सांस्कृतिक, मनोरंजन और खेल आयोजनों में भाग लेना जैसी गतिविधियां भी शामिल हैं. यह संस्कृति, मनोरंजन, जन माध्यम में आता है.

पुरुषों में बढ़ रहा असामाजिककरण होने का दायरा
पुरुषों और महिलाओं के विश्लेषण में सामने आया है कि पुरुषों ने अपने डेली रूटीन से सामाजीकरण और समुदाय भागीदारी में 10 मिनट की कटौती की है जो कुल 124 मिनट हो गई, वहीं महिलाओं ने केवल अपने सामाजिककरण के समय में 1 मिनट की कटौती की है जो कि कुल 126 मिनट है. दूसरी ओर, मनोरंजन और जन माध्यमों (मास मीडिया) के उपयोग के लिए, पुरुषों ने अपने दैनिक दिनचर्या में 23 मिनट जोड़े, जबकि महिलाओं ने केवल 7 मिनट जोड़े हैं. एक दिन में सामाजिककरण और समुदाय भागीदारी गतिविधियों में भाग लेने वाले लोगों के हिस्से के रूप में, पुरुष महिलाओं की तुलना में अधिक असामाजिक होने की श्रेणी में हैं.

Advertisements