तीरंदाजी में भारत आखिरकार मेडल जीतने में कामयाब रहा है. भारत के राकेश कुमार-शीतल देवी की जोड़ी ने मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. ये पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत का 13वां मेडल है. इसी के साथ युवा खिलाड़ी शीतल देवी ने अपना पहला पैरालंपिक मेडल भी जीत लिया है. इससे पहले वह सिंग्लस के इवेंट में हार गई थीं. लेकिन इस बार उन्होंने दमदार खेल दिखाया और इटली के माटेओ बोनासिना-एलोनोरा सारती को हराया.
भारत के राकेश कुमार और शीतल देवी ने मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन तीसरे स्थान के प्ले-ऑफ मैच में इटली के माटेओ बोनासिना और एलोनोरा सारती को 156-155 से रोमांचक मैच में हराया. बता दें, तीसरे राउंड के बाद ये छोड़ी पीछे चल रही थी. लेकिन इसके बाद राकेश कुमार और शीतल देवी की ओर से शानदार वापसी देखने को मिली, जिसके चलते ये मैच भारत के खाते में आया.
Teamwork triumphs!
Congratulations to Sheetal Devi and Rakesh Kumar on winning the Bronze in Mixed Team Compound Open Archery. They have demonstrated remarkable dexterity and determination. India is delighted by this feat. #Cheer4Bharat pic.twitter.com/tEEYdebB87
— Narendra Modi (@narendramodi) September 2, 2024
आर्चर शीतल देवी एक करीबी मुकाबले में हारकर प्री क्वार्टर फाइनल राउंड से ही बाहर हो गईं थीं. इस मुकाबले में शीतल देवी को सिर्फ 1 प्वॉइंट से हार का सामना करना पड़ा था. टोक्यो पैरालंपिक की सिल्वर मेडल विजेता मारियाना ने इस करीबी मुकाबले में शीतल देवी को 138-137 से हराया था. वहीं, इस बार वह 1 प्वॉइंट से मेडल जीतने में कामयाब रहीं.