PAK के खिलाफ भारत का एक्शन सिर्फ स्थगित हुआ है’, राष्ट्र के नाम संदेश में बोले पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश को संबोधित किया. यह ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनका पहला संबोधन था जिसमें उन्होंने आतंक के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई की उपलब्धियां गिनाईं और पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई जारी रहेगी.

Advertisement

‘ऑपरेशन सिंदूर देश की बहनों और बेटियों को समर्पित’

पीएम मोदी ने कहा, ‘पाकिस्तान के खिलाफ भारत का एक्शन सिर्फ स्थगित हुआ है.’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं सबसे पहले भारत की सेनाओं, सशस्त्र बलों, हमारी खुफिया एजेंसियों, वैज्ञानिकों को हर भारतवासी की तरफ से सैल्यूट करता हूं. हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया है. उनकी वीरता, साहस और पराक्रम को आज मैं हमारे देश की हर माता, बहन और बेटी को समर्पित करता हूं.’

उन्होंने कहा, ’22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने जो बर्बरता दिखाई थी उसने देश और दुनिया को झकझोर दिया था. छुट्टियां मना रहे मासूम, निर्दोष नागरिकों को उनके परिवार के सामने बेरहमी से मार डाला. ये आतंक का बहुत वीभत्स चेहरा था.ये देश के सद्भाव को तोड़ने की कोशिश थी. मेरे लिए यह व्यक्तिगत रूप से बहुत बड़ी पीड़ा थी.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘इस आतंकी हमले के बाद सारा राष्ट्र, सभी राजनीतिक दल एक सुर में आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए खड़े थे. हमने आतंकियों को मिट्टी में मिलाने के लिए सेनाओं को पूरी छूट दे दी. आज हर आतंकी संगठन जान चुका है कि हमारे बहनों और बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है.’

‘बुरी तरह पिटने के बाद दुनियाभर में गुहार लगाने लगा PAK’

उन्होंने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ नाम नहीं बल्कि देश के कोटि-कोटि लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है. यह न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है.’ अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि ‘भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा. दुनियाभर में गुहार लगा रहा था. बुरी तरह पिटने के बाद 10 मई की दोपहर को पाक सेना ने हमारे डीजीएमओ को संपर्क किया. तब तक हमने आतंक के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बड़े पैमाने पर तबाह कर दिया था.’

‘भारत की कार्रवाई सिर्फ स्थगित हुई है’

उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान के सीने में बसाए गए आतंक के अड्डों को हमने खंडहर बना दिया था. जब पाकिस्तान की तरफ से गुहार लगाई गई और कहा गया कि उसकी ओर से कोई आतंकी गतिविधि या सैन्य दुस्साहस नहीं किया जाएगा तो भारत ने भी उस पर विचार किया. मैं फिर दोहरा रहा हूं, हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को सिर्फ स्थगित किया है. आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे कि वह क्या रवैया अपनाता है.’

Advertisements