पाकिस्तान में भारत की Air Strike… क्या आज बंद रहेंगे स्कूल, बैंक? फ्लाइट्स को लेकर ये है एडवाइजरी

भारतीय वायु सेना ने एक सीक्रेट ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में करीब 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई रात करीब 1:30 बजे की गई. इंडियन एयर फोर्स की ओर से किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से लोगों के मन में सवाल है कि क्या बच्चों के स्कूल खुलेंगे और अब हवाई और रेल यात्राओं पर क्या असर पड़ा है. ऐसे में जानते हैं हर एक सवाल का जवाब…

क्या बच्चों को स्कूल भेजना चाहिए?

बता दें कि एयर फोर्स की ओर से की गई कार्रवाई के बाद भारत के सभी राज्यों में स्थिति सामान्य है. वहीं, भारत की सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट हैं. अभी तक स्कूलों को लेकर कोई भी एडवाइजरी जारी नहीं की गई है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. ऐसे में अन्य राज्यों में बच्चों को स्कूल भेजा जा सकता है. हालांकि, अपने बच्चों को स्कूल भेजने से पहले स्कूल प्रशासन के मैसेज या मेल जरूर देख लें कि उन्होंने स्कूल बंद रखने आदि का कोई फैसला तो नहीं लिया है.

क्या हवाई यात्रा करना सेफ है?

भारत में हवाई यात्रा पूरी तरह सेफ है. आप अपने तय शेड्यूल के हिसाब से यात्रा कर सकते हैं. लेकिन, भारत की कुछ जगहों पर फ्लाइट उड़ने को लेकर एक एडवाइजरी जारी हुई है, जिसके अनुसार कुछ शहरों में अभी हवाई यात्रा पर रोक लगाई गई है. दरअसल, एयर इंडिया ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली सभी उड़ानें 7 मई दोपहर 12 बजे तक रद्द कर दी हैं. ऐसे में अगर आप इन रूट पर यात्रा कर रहे हैं तो पहले एयर लाइंस का अपडेट देख लें. वहीं. अमृतसर जा रही दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली की ओर मोड़ा गया है.

क्या बैंक और शेयर मार्केट खुलेंगे?

बैंक और शेयर मार्केट बंद होने को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. ऐसे में अभी बैंक शेयर मार्केट सभी तय शेड्यूल के हिसाब से काम करेंगे. आप बैंक आदि के काम आराम से बैंक जाकर कर सकते हैं. भारत में स्थिति पूरी तरह से सामान्य है.

क्या ट्रेन यात्रा को रोका गया है?

एयर स्ट्राइक के बाद भारत में ट्रेन सिस्टम सुचारु रूप से काम कर रहा है. आप ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं और रेलवे ने कुछ खास ट्रैक या इलाकों को लेकर कोई एडवाइजरी नहीं दी है.

क्या जरूरी सामान की खरीद कर लेनी चाहिए?

इस स्थिति में अफवाहों पर ध्यान ना देने की जरूरत है. भारत में स्थिति पूरी तरह से सामान्य है, ऐसे में आपको सामान इकट्ठा करने जैसे कदम उठाने की जरूरत नहीं है. आप अपने जीवन का सामान्य तरीके से चलने दें.

क्या ATM से कैश निकालकर रख लेना चाहिए?

एयर स्ट्राइक के बाद लोग ज्यादा से ज्यादा कैश निकालने का प्लान कर रहे हैं, लेकिन ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है. आपको इस वक्त किसी भी हड़बड़ी से बचना चाहिए और किसी भी अफवाह पर ध्यान ना देने की जरूरत है.

Advertisements
Advertisement