‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. इस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान ने भारत पर ताबड़तोड़ हमला किया है. विदेश मंत्रालय का कहना है कि पाकिस्तान ने देश के 26 जगहों पर हमला करने की कोशिश की. अब भारत सरकार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त रवैया दिखाने का फैसला किया है कि भविष्य में किसी भी आतंकवादी कार्रवाई को भारत के विरुद्ध युद्ध कार्रवाई माना जाएगा. और जवाब भी उसी तरह से दिया जाएगा.
पिछले 3 दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष तेज होता जा रहा है. पाकिस्तान ताबड़तोड़ तरीके से भारत पर हमला कर रहा है. भारत सरकार का कहना है कि उसकी ओर से जो कार्रवाई की जा रही है वो पाकिस्तान के हमले के बदले में की जा रही है.
लगातार हम हमला कर रहा पाकिस्तानः भारत
इस बीच भारत सरकार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि भारत ने यह तय कर लिया है कि अब आतंकवाद के खिलाफ किसी तरह की गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भविष्य में किसी भी आतंकवादी गतिविधि को भारत के खिलाफ जंग माना जाएगा. और इस तरह की गतिविधि का जवाब भी उसी अंदाज में दिया जाएगा.
इससे पहले भारत ने आज शनिवार को बताया कि पाकिस्तान लगातार हम पर हमला कर रहा है. भारत की ओर से पश्चिमी सीमा पर ड्रोन, लंबी दूरी के हथियारों और लड़ाकू विमानों के जरिए पाकिस्तान की उकसावे वाली कार्रवाई को नाकाम कर दिया गया है.भारतीय सेना ने यह भी बताया कि पाकिस्तान अपने सैनिकों को सीमावर्ती इलाकों में तैनात कर रहा है जो स्थिति को और तनावपूर्ण करने के उसके आक्रामक इरादे का संकेत देते हैं.
पहलगाम हमले के बाद खराब हुए रिश्ते
पिछले महीने 22 अप्रैल को पहलगाम में एक आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी. आतंकवादियों ने पर्यटकों को मारने से पहले उनके नाम और धर्म के बारे में जानकारी हासिल की थी. फिर उन्हें गोली मारी गई. इस आतंकी हमले के बाद भारत में खासा रोष देखा गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा कि हम इसके दोषियों को कल्पना से परे सजा देंगे.
इस आतंकी हमले के 15वें दिन भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 ठिकानों पर हमला कर आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया. इस हमले में पाकिस्तान को खासा नुकसान हुआ और कई खूंखार आतंकी मिट्टी में मिल गए. इसके बाद पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत पर हमले की कोशिश की, लेकिन शानदार सुरक्षा प्रणाली के लिए सेना पड़ोसी मुल्क के हर हमले को नाकाम करने में कामयाब रहा. भारत पिछले 3 दशकों से आतंकवादी घटनाओं से परेशान रहा है और अब भारत ने इसके खिलाफ सख्त एक्शन लेने का फैसला लिया है.