भारत का दमदार काउंटर अटैक, लाहौर-सियालकोट-कराची और इस्लामाबाद में बरसाए गोले 

पाकिस्तान ने एक बार फिर मुंह की खाई है. पाकिस्तान ने गुरुवार रात जम्मू, पठानकोट और जैसलमेर समेत भारत के कई शहरों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया था, लेकिन भारत की S-400 वायुरक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान की 8 मिसाइलों को मार गिराया. साथ ही पाकिस्तान के 2 JF-17 और एक F-16 फाइटर जेट भी मार गिराया है.

पाकिस्तानी हमले को देखते हुए जम्मू के आरएसपुरा इलाके में ब्लैकआउट किया गया, यहां लगातार सायरन बज रहे हैं. फिलहाल जम्मू शहर में मोबाइल नेटवर्क भी काम नहीं कर रहे हैं. सतवारी कैंप पर हमले की खबर है. उधर, कुपवाड़ा में भी भारी गोलाबारी हुई है. तंगधार में भी मोर्टार से भारी गोलाबारी हुई है. वहीं, पुंछ और राजौरी में भी भारी गोलीबारी हो रही है.

भारतीय वायु रक्षा तंत्र (Air Defences) ने कई अहम जगहों के पास सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणालियां (High-End SAM Units) तैनात कर दी हैं और वे लगातार पाकिस्तानी हमलों का जवाब दे रही हैं. इस प्रणाली को जम्मू एय़रपोर्ट के पास, पठानकोट के पास, अखनूर सेक्टर और सांबा क्षेत्र में तैनात किया गया है. बता दें कि जम्मू एयरपोर्ट से फाइटर जेट्स ने उड़ान भरी है.

पेशावर में विस्फोट की खबरें सामने आ रही हैं.

– दिल्ली में इंडिया गेट खाली कराया जा रहा है.

– एअर इंडिया ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी फ्लाइट्स के निर्धारित समय से कम से कम 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचें. ये निर्देश ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) द्वारा देशभर के एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त किए जाने के आदेश के बाद जारी किया गया है. एअर इंडिया ने बताया कि अब चेक-इन फ्लाइट के टेक-ऑफ से 75 मिनट पहले बंद कर दिया जाएगा.

– भारत ने लाहौर, सियालकोट, कराची और इस्लामाबाद में गोले बरसाए हैं.

– भारत ने पाकिस्तान के एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) को पंजाब प्रांत में मार गिराया है.

– भारत ने लाहौर पर बड़ा हमला शुरू किया है.

–  पाकिस्तान पर हमले के लिए राजस्थान से फाइटर जेट उड़ चुके हैं

– जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर भारी धमाके हुए हैं

– उरी सेक्टर में भारी फायरिंग हो रही है

– भारत की ओऱ से 4 एंटी ड्रोन सिस्टम एक्टिव किए गए हैं.

– श्रीनगर में ब्लैक आउट किया गया है.

– राजौरी शहर में कई धमाकों की आवाज सुनी गई है.

– चंडीगढ़ में ब्लैकआउट किया गया है.

– पोकरण में दागी गई मिसाइल को सुदर्शन चक्र ने ध्वस्त किया.

 

– धर्मशाला में IPL मैच को रोका गया है, मैदान में फ्लड लाइट्स भी बंद कर दी गई हैं. धर्मशाला में दिल्ली और पंजाब के बीच मैच खेला जा रहा था.

– आर्मी एयर डिफेंस यूनिट्स ने KG टॉप के पास दुश्मन के ड्रोन मार गिराए. एक पाकिस्तानी F-16 को भी मार गिराने की खबर है.

– जम्मू में S-400 वायु रक्षा प्रणाली को सक्रिय किए जाने के बाद बिजली सप्लाई बंद कर दी गई, ताकि सिस्टम की कार्यक्षमता प्रभावित न हो.

– पठानकोट एयरबेस को लेकर फैली अफवाहों पर विराम लगाते हुए DIG ने पुष्टि की है कि कोई नुकसान नहीं हुआ है.

– नागौर (राजस्थान) में सुरक्षा कारणों से ब्लैकआउट किया गया और जिला कलेक्टर ने तत्काल जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक बुलाई है, सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.

– BCAS (Bureau of Civil Aviation Security) ने देश के सभी एयरपोर्ट्स पर 100% सेकेंडरी लैडर पॉइंट सिक्योरिटी चेक अनिवार्य कर दिया है.

-यूनिवर्सिटी के पास 2 ड्रोन मार गिराए गए हैं.इसके साथ ही पंजाब के गुरदासपुर में भी ब्लैकआउट किया गया है. उधर, पठानकोट एयरवेज में भी सायरन बज रहे हैं. पठानकोट के हलका सुजानपुर में ड्रोन दिखा है, पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर ड्रोन से गोलीबारी रोकी गई है.

बता दें कि 7-8 मई की रात को पाकिस्तान ने लुधियाना, चंडीगढ़ और अमृतसर समेत भारत के 15 शहरों पर ड्रोन और मिसाइल के जरिए हमले की कोशिश की थी. लेकिन भारत ने इस प्रयास को निष्प्रभावी कर दिया था

Advertisements
Advertisement