Left Banner
Right Banner

पाकिस्तान के दुष्प्रचार पर भारत का करारा जवाब, PIB ने 7 फर्जी वेबसाइट्स की पोल खोली…

भारत की तरफ से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. यही कारण है कि झूठ का सहारा लेते हुए अपनी नाकामी को छुपा रहा है और भारतीय सेना को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है. हालांकि उसकी झूठ की दुकान भारत ने बंद कर दी है. पाकिस्तान की तरफ से किए गए कई दावों की हकीकत सामने आ गई है. पीआईबी ने पाक के झूठ का खुलासा किया साथ ही दावों की हकीकत भी बताई है.

PIB की तरफ से बताया गया कि पाकिस्तान भारत में झूठी खबरें फैलाने की कोशिश कर रहा है. इसके पीछे का कारण भारतीयों के अंदर भय पैदा करना है. PIB की तरफ से भी इन झूठी सोशल मीडिया पोस्ट और खबरों को पोल खोली जा रही है. ऐसे कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं जिनकी हकीकत कुछ और है. प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो यानी पीआईबी ने जब इस दावे की पड़ताल की तो पता चला कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

पीआईबी ने बंद की झूठ की ये 7 दुकानें

1. सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है कि इसमें दावा किया जा रहा कि CT college पर ड्रोन हमले हुए हैं, जबकि पीआईबी की पड़ताल में पाया गया कि ये वीडियो खेत में लगी आग का है.

2. पाकिस्तानी सेना की तरफ से एक वीडियो जारी कर दावा किया गया कि पाकिस्तान ने भारतीय चौकी को नष्ट कर दिया है. पड़ताल में पाया गया कि जो दावा पाक की तरफ से किया जा रहा है उसके अनुसार भारतीय सेना में 20 राज बटालियन” नाम की कोई यूनिट ही नहीं है. इस वीडियो के जरिए पाकिस्तान जनता को गुमराह कर रहा है.

3. सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया गया कि पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में भारत पर मिसाइल हमला किया है. पीआईबी ने वीडियो की जांच करने पर पाकिस्तान का भंडाफोड़ किया. जांच में पाया गया कि शेयर किया गया वीडियो दरअसल साल 2020 में लेबनान के बेरूत में हुए विस्फोटक हमले का था.

4. जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना की ब्रिगेड पर फिदायीन हमले को लेकर एक पोस्ट शेयर की जा रही है. जांच में पाया गया कि किसी भी सेना की छावनी पर ऐसा कोई हमला नहीं हुआ है.

5. सोशल मीडिया पर एक लेटर में दावा किया गया कि सेना प्रमुख (सीओएएस) जनरल वी.के. नारायण ने उत्तरी कमान के सेना अधिकारी को सैन्य तैयारियों के बारे में एक गोपनीय पत्र भेजा था. पीआईबी ने इसकी जांच की और पाया कि जनरल वी.के. नारायण सीओएएस नहीं हैं और लेटर पूरी तरह से फर्जी है.

6. एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया कि भारतीय सेना ने अमृतसर और अपने ही नागरिकों पर हमला करने के लिए अंबाला एयरबेस का इस्तेमाल किया. पीआईबी ने पाया कि यह दावा पूरी तरह गलत है.

7. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की गई जिसमें कथित तौर पर दावा किया गया कि भारत भर के एयरपोर्ट एंट्री पर बैन लगा दिया गया है. PIB ने इस फर्जी दावे का भंडाफोड़ किया और इसे गलत बताया है. इसके बारे में बताया कि सरकार की ओर से ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया था.

Advertisements
Advertisement