Vayam Bharat

‘पूरी दुनिया में भारत का UPI फिनटेक का बहुत बड़ा उदाहरण बना’, ग्लोबल Fintech फेस्ट में बोले PM मोदी

महाराष्ट्र में शिवाजी की प्रतिमा को लेकर चल रही राजनीति के बीच प्रधानमंत्री मोदी भी मिशन पर हैं. आज प्रधानमंत्री का मुंबई और पालघर में कार्यक्रम है. मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024’ के एक विशेष सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत की जनता ने, जिस स्पीड और स्केल पर FinTech को Adopt किया है… उसका उदाहरण कहीं और नहीं मिलता. इसका एक बड़ा श्रेय हमारे Digital Public Infrastructure-DPI को भी जाता है और हमारे फिनटेक्स को भी जाता है.

Advertisement

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘ये भारत में त्योहारों का मौसम है. अभी-अभी हमने जन्माष्टमी मनाई है और खुशी देखिए हमारी इकोनॉमी और हमारे मार्केट में भी उत्सव का माहौल है. इस फेस्टिव मोड में ये Global FinTech Fest हो रहा है, और वो भी सपनों की नगरी मुंबई में.’

भारत की फिनटेक क्रांति हर जगह दिखाई देती है- पीएम

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक समय था, जब लोग हमारी सांस्कृतिक विविधता को देखकर आश्चर्यचकित हो जाते थे.अब, लोग भारत आते हैं, और हमारी फिनटेक विविधता को देखकर भी आश्चर्यचकित हो जाते हैं! एयरपोर्ट पर उतरने से लेकर स्ट्रीट फूड और शॉपिंग का आनंद लेने तक, भारत की फिनटेक क्रांति हर जगह दिखाई देती है.

पीएम मोदी ने कहा, ‘पिछले 10 साल में फिनटेक स्पेस में 31 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश हुआ है. 10 साल में हमारे FinTech startups में 500% वृद्धि हुई है. सस्ते मोबाइल फोन, सस्ते डेटा और जीरो बैलेंस जन धन बैंक खातों ने भारत में कमाल कर दिया है. एक दशक में ही भारत में ब्रॉडबैंड यूजर 6 करोड़ से बढ़कर करीब 94 करोड़ हो गए हैं.’

भारत में हुई डिजिटल क्रांति- पीएम

भारत की डिजिटल क्रांति का उदाहरण देते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आज 18 वर्ष से ऊपर का शायद ही कोई भारतीय हो, जिसके पास उसकी Digital Identity यानी आधार कार्ड न हो.आज 53 करोड़ से अधिक लोगों के पास जन धन बैंक खाते हो गए हैं. यानी 10 साल में हमने एक प्रकार से पूरी यूरोपियन यूनियन के बराबर आबादी को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा है. जन धन, आधार और मोबाइल की इस ट्रिनिटी ने एक और ट्रांसफॉर्मेशन को गति दी है. कभी लोग कहते थे कि Cash is King, आज दुनिया का करीब-करीब आधा real time digital transaction भारत में होता है. पूरी दुनिया में भारत का UPI फिनटेक का बहुत बड़ा उदाहरण बन गया है.’

800 वक्ता करेंगे संबोधित

इस फिनटेक सम्मेलन में भारत और विभिन्न देशों के नीति निर्माताओं, नियामकों, वरिष्ठ बैंकरों, उद्योग जगत के दिग्गजों और शिक्षाविदों सहित लगभग 800 वक्ता इस सम्मेलन के दौरान 350 से अधिक सत्रों को संबोधित करेंगे. इसमें फिनटेक परिदृश्य के नवीनतम नवाचारों को भी प्रदर्शित किया जाएगा.

Advertisements