एशिया कप 2025 के मैच नंबर-18 में 26 सितंबर (शुक्रवार) को भारत और श्रीलंका की टक्कर हुई. दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका पर सुपर ओवर में जीत हासिल की. भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए 203 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में श्रीलंका ने भी 20 ओवर में पांच विकेट पर 202 रन बनाए और मैच सुपर ओवर में गया.
सुपर ओवर में श्रीलंका ने 2 रन बनाए, यानी भारत को जीत हासिल करने के लिए 3 रनों की दरकार थी. अर्शदीप सिंह के उस ओवर में पहली गेंद पर कुसल परेरा आउट हुए. फिर अगली गेंद पर कामिंदु मेंडिस ने एक रन लिया. अगली गेंद पर दासुन शनाका कोई रन नहीं बना सके. फिर अर्शदीप ने वाइड गेंद फेंकी. ओवर की चौथी लीगल गेंद पर कोई रन नहीं बना. जबकि पांचवीं बॉल पर दासुन शनाका कैच आउट हुए. फिर 3 रनों के टारगेट को भारतीय ने पहली ही गेंद पर हासिल कर लिया. सुपर ओवर में वानिंदु हसारंगा की पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने तीन रन बना लिए.
भारतीय टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी थी, जहां उसका सामना 28 सितंबर (रविवार) को पाकिस्तान से होना है. दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम की खिताबी मुकाबला खेलने का सपना चूर-चूर हो चुका था
ऐसी रही श्रीलंका की पारी
टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और उसने कुसल मेंडिस का विकेट सस्ते में गंवा दिया. यहां से पथुम निसंका और कुसल परेरा क्रीज पर जम गए. दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 127 रनों की पार्टनरशिप की. कुसल परेरा ने 32 गेंदों पर 58 रन बनाए, जिसमें 8 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. वरुण चक्रवर्ती ने कुसल परेरा को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. इसके बाद भारत ने चरिथ असलंका और कामिंदु मेंडिस के विकेट भी झटक लिए. लेकिन निसंका ने शतक जड़कर मैच को रोमांचक बना दिया.
पथुम निसंका ने 7 चौके और 6 छक्के की मदद से 58 गेंदों पर 107 रन बनाए. आखिरी ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए 12 रन बनाने थे. हर्षित राणा के उस ओवर में पहली गेंद पर निसंका आउट हो गए. अगली गेंद पर जनिथ लियानागे ने 2 रन लिए.जबकि तीसरी गेंद पर उन्होंने बाई के तौर पर एक रन लिया. चौथी गेंद पर दासुन शनाका ने दो रन लिए, वहीं पांचवीं गेंद को उन्होंने चौके के लिए भेजा. आखिरी गेंद पर श्रीलंका को 3 रन बनाने थे, लेकिन शनाका दो रन ही बना सके और मैच सुपर ओवर में गया.
विकेट पतन: 7-1 (कुसल मेंडिस, 0.4 ओवर), 134-2 (कुसल परेरा, 12.2 ओवर), 157-3 (चरित असलांका, 15.1 ओवर), 163-4 (कामिंदु मेंडिस, 16.4 ओवर), 191-5 (पथुम निसांका, 19.1 ओवर)
अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी, तिलक-सैमसन भी चमके
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने पांच विकेट पर 202 रन बनाए थे. भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उसने शुभमन गिल का विकेट सस्ते में गंवा दिया. हालांकि शुभमन के आउट होने का असर अभिषेक शर्मा पर नहीं पड़ा. अभिषेक ने सात चौके और दो छक्के की मदद से 22 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. मौजूदा एशिया कप में अभिषेक शर्मा का ये लगातार तीसरा फिफ्टी प्लस स्कोर रहा. अभिषेक ने कुल मिलाकर 31 गेंदों पर 61 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और दो छक्के लगाए. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने निराश किया और वो सिर्फ 12 रन बना सके. अभिषेक और सूर्यकुमार के बीच दूसरे विकेट के लिए 59 रनों की पार्टनरशिप हुई.
अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद संजू सैमसन संग तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की. संजू सैमसन ने 3 छक्के और एक चौके की मदद से 23 बॉल पर 39 रन बनाए. संजू के बाद भारतीय टीम ने हार्दिक पंड्या का विकेट सस्ते में गंवा दिया. यहां से तिलक वर्मा और अक्षर पटेल ने 40 रनों की नाबाद साझेदारी करके भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. तिलक वर्मा ने 4 चौके और एक छके की मदद से 34 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए. वहीं अक्षर पटेल ने नाबाद 21 रनों का योगदान दिया. श्रीलंका की ओर से चरिथ असलंका, दुष्मंथा चमीरा, दासुन शनाका , महीश तीक्ष्णा और वानिंदु हसारंगा ने एक-एक विकेट लिए.
इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर शिवम दुबे को रेस्ट दिया गया. उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और फास्ट बॉलर हर्षित राणा को मौका मिला. उधर श्रीलंका ने चमिका करुणारत्ने की जगह जनिथ लियानागे प्लेइंग-11 में शामिल किया.
टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम का रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ शनदार रहा है. दोनों टीम्स के बीच अब तक क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 32 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 23 मैचों में जीत हासिल की. वहीं श्रीलंकाई टीम को सिर्फ 9 मुकाबलों में जीत नसीब हुई.
भारत की प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती.
श्रीलंका की प्लेइंग-11: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, चरिथ असलंका (कप्तान), जनिथ लियानागे, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, दुष्मंथा चमीरा, महीश तीक्ष्णा, नुवान तुषारा.