AI ने काफी कुछ बदल दिया है, टेक्नोलॉजी से अब क्या नहीं किया जा सकता, बॉलीवुड-हॉलीवुड की मॉडल्स तो आप देख ही चुके हैं, अब आप AI मॉडल्स के भी ब्यूटी कंपटीशन देख सकते हैं, दुनिया के पहले AI ब्यूटी कंपटीशन में अलग-अलग देशों से मॉडल्स ने भाग लिया था. इसमें भारत की Zara Shatavari भी भागेदार रहीं जो कि टॉप 10 की लिस्ट में शामिल थी. लेकिन मिस एआई का खिताब मोरक्को की Kenza Layli ने जीता, ये दोनों मॉडल्स कौन हैं और ये प्रतियोगिता क्या था, इसके बारे में पूरी डिटेलस पढ़ें.
फैनव्यू वर्ल्ड AI क्रिएटर अवार्ड्स में विजेता मोरक्को की किंजा लेली बनी है. किंजा ने इस कंपटीशन में 1,500 कंप्यूटर जनरेटेड मॉडल्स को टक्कर दी है. लैली को कैसाब्लांका की 40 साल की मिरियम बेस्सा ने बनाया है. ये खुबसूरत मॉडल एक कंप्यूटर जनरेटेड मोरक्कन इंफ्लूएंसर है. इन्हें Miss AI के अवॉर्ड के अलावा 20,000 डॉलर (करीब 16 लाख रुपये) कैश प्राइज भी मिला है. रिपोर्ट्सके मुताबिक, कंपटीशन जज करने वालों ने किंजा की एडवांस टेक्नोलॉजी और आकर्षक पर्सनैलिटी को काफी को पसंद किया. मिस AI प्रतियोगिता AI जेनरेटेड मॉडल्स के लिए किया गया था.
आधुनिक तकनीक में माहिर किंजा के इंस्टाग्राम पर 190,000 के करीब फॉलोवर्स हैं. मॉडल केवल 318 लोगों की फॉलोबैक कर रही है. किंजा एक या दो नहीं कुल 7 भाषाओं को समझ और अच्छे से बोल सकती हैं. AI मॉडल रियल टाइम में जवाब अलाउ करती है.
भारत की पहली और इकलौती कंटेस्टेंट Zara Shatavari के इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, ये AI ब्यूटी कंपटीशन की फाइनलिस्ट प्रतियोगी थी लेकिन मिस AI का खिताब हासिल करने में चुक गईं. भारत की एआई इन्फ्लूएंसर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर AI मॉडल हेल्थ और लाइफस्टाइल की एडवाइस देती हैं.
जारा के इंस्टाग्राम पर 7 हजार फॉलोअर्स का परिवार था, जो कि अब करीब 14 हजार फॉलोअर्स का हो गया है. ये आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है. मॉडल ने इंस्टाग्राम पर एक से बढ़कर एक फोटो-वीडियो शेयर की हुई हैं. जारा इंडिया की पहली AI जेनरेटेड ब्रांड अंबेसडर है. AI मॉडल का मकसद दुनियाभर के डिजिटल इंफ्लूएंसर के पीछे की टेक्नोलॉजी स्किल और कामों को शोकेस करना है.