इंडिगो की क्रू मेंबर पर फ्लाइट में बच्चे की गोल्ड चेन चुराने का आरोप, FIR दर्ज

बेंगलुरु केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (देवनहल्ली) पर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां इंडिगो एयरलाइंस की महिला क्रू मेंबर पर उड़ान के दौरान एक 5 वर्षीय बच्चे की सोने की चेन चुराने का आरोप लगा है. ये घटना 1 अप्रैल को त्रिवेंद्रम से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की उड़ान के दौरान हुई.

Advertisement

पीड़िता प्रियंका मुखर्जी ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि वह अपने 2 छोटे बच्चों के साथ यात्रा कर रही थीं. इसी दौरान उनका एक बच्चा रोने लगा, जिसे एक महिला क्रू मेंबर ने बाथरूम ले जाने के लिए अपनी गोद में उठा लिया. थोड़ी देर बाद जब बच्चा लौटा, तो उसकी गर्दन से सोने की चेन गायब थी.

शिकायत में जिनका नाम लिया गया है, वह आदिति अश्विनी शर्मा हैं, इंडिगो की कैबिन क्रू मेंबर बताई गई हैं. इस घटना के बाद प्रियंका ने बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस एयरलाइंस से जुड़े स्टाफ, सीसीटीवी फुटेज और अन्य तथ्यों की जांच कर रही है.

Advertisements