दिल्ली में धूल भरी आंधी में फंसी IndiGo की फ्लाइट, हवा में चक्कर काटता रहा विमान, यात्रियों की अटकी सांसें

रविवार शाम को राजधानी दिल्ली में अचानक बदले मौसम के कारण रायपुर से दिल्ली आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 6313 को लैंडिंग से ठीक पहले गंभीर मौसम संबंधी बाधाओं का सामना करना पड़ा. धूलभरी आंधी और तेज हवाओं के चलते पायलट को लैंडिंग रोकनी पड़ी और विमान को कुछ समय तक आसमान में चक्कर लगाना पड़ा.

यह घटना तब हुई जब विमान दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने ही वाला था. तभी पायलट ने यात्रियों को सूचित किया कि हवाओं की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई है, जो लैंडिंग के लिए खतरनाक हो सकती है.

पायलट ने लैंडिंग अप्रोच कैंसिल करते हुए विमान को दोबारा ऊंचाई पर ले लिया और स्थिति सामान्य होने तक इंतजार किया। आखिरकार करीब शाम 5:43 बजे, विमान सुरक्षित रूप से दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा, जो कि निर्धारित समय 5:05 बजे से लगभग 38 मिनट देरी से था.

यात्रियों में दिखी घबराहट, वायरल हुआ वीडियो

विमान के अंदर से लिए गए एक वीडियो में देखा गया कि यात्रियों के चेहरे पर तनाव और घबराहट साफ नजर आ रही थी. विमान में आई तेज हिचकोलों के कारण कुछ यात्रियों ने प्रार्थना शुरू कर दी.

हालांकि पायलट ने स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखा और यात्रियों को लगातार सूचित करते हुए आश्वस्त किया कि सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा रहा है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में तेज आंधी, हल्की बारिश और गरज के साथ मौसम में अचानक परिवर्तन पश्चिमी विक्षोभ, उत्तर पाकिस्तान व हरियाणा पर चक्रवाती परिसंचरण और अरब सागर से आई नमी के कारण हुआ. राजधानी के प्रगति मैदान और पालम क्षेत्र में 76 किमी/घंटा तक की हवाएं दर्ज की गईं.

अन्य उड़ानों पर भी असर

तेज हवाओं के कारण शाम 5 से 5:30 बजे के बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर चार उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा. जयपुर, चंडीगढ़ और अमृतसर से आ रही उड़ानों को नजदीकी हवाई अड्डों पर भेजा गया.

दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी फ्लाइट की स्थिति की जानकारी एयरलाइनों से लेते रहें. एयरपोर्ट की ग्राउंड टीमों को अलर्ट पर रखा गया है ताकि मौसम से उत्पन्न किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके.

Advertisements