मुंबई एयरपोर्ट पर शनिवार (16 अगस्त) को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां इंडिगो एयरलाइन की एक विमान का पिछला हिस्सा रवने से टकरा गई. हालांकि इसकी वजह से कोई हादसा नहीं हुआ और विमान में सवार सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं. कंपनी का कहना है कि यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा उसके लिए पहली प्राथमिकता है.
जानकारी के मुताबिक इंडिगो के A321 प्लेन की टेल (पिछला हिस्सा) रनवे से टच हो गई. एयरलाइन ने बताया कि खराब मौसम के चलते पायलट ने लैंडिंग के बजाय गो-अराउंड (दोबारा टेकऑफ की प्रक्रिया) करने का फैसला लिया. इसी दौरान विमान का टेल रनवे से टकरा गई. इस घटना में यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
रनवे से टकराया विमान का पिछला हिस्सा
इंडिगो के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “16 अगस्त, 2025 को, मुंबई में खराब मौसम के कारण कम ऊंचाई पर उड़ान भरते समय इंडिगो एयरबस A321 विमान का पिछला हिस्सा रनवे से टकराया. इसके बाद, विमान ने एक और उड़ान भरी और सुरक्षित रूप से उतर गया. मानक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, विमान को परिचालन फिर से शुरू करने से पहले आवश्यक जांच, मरम्मत और नियामक मंजूरी से गुजरना होगा.”
डीजीसीए को दी गई जानकारी
प्रवक्ता ने आगे कहा कि इंडिगो के लिए अपने ग्राहकों, चालक दल और विमान की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. हम इस घटना के कारण अपने परिचालन पर पड़ने वाले किसी भी प्रभाव को कम से कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. प्रवक्ता ने कहा, इंडिगो में हमारे ग्राहकों, चालक दल और विमान की सुरक्षा सर्वोपरि है. एक अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद विमान को ग्राउंड कर दिया गया है और डीजीसीए को इस बारे में जानकारी दी गई है.
बैंकॉक से मुंबई आ रही थी फ्लाइट
डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा हम इस घटना की जांच करेंगे. इसके लिए औपचारिक आदेश जारी किया जाएगा. अधिकारियों के मुताबिक, यह उड़ान 6ई 1060 थी, जो कि बैंकॉक से मुंबई आ रही थी और ए321 नियो विमान द्वारा संचालित थी. शनिवार तड़के सुबह 3:06 बजे रनवे 27 पर लैंडिंग करते समय विमान की टेल रनवे से टकरा गई. प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि यह घटना खराब मौसम की वजह से हुई. इस घटना में किसी यात्री या चालक दल के किसी सदस्य को चोट नहीं आई.
बताया जा रहा है कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) इंडिगो एयरबस A321 से जुड़ी घटना की जांच करेगा. डीजीसीए के अधिकारी ने कहा, “हम इस घटना की जांच करेंगे. एक औपचारिक आदेश जारी किया जाएगा. एक अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद विमान को ग्राउंड कर दिया गया है और डीजीसीए को इस बारे में जानकारी दी गई है. हालांकि, एयरलाइन या चालक दल ने यह घटना एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) को नहीं बताई.