IndiGo ने महिला पैसेंजर के लिए एक खास सुविधा शुरू की, फ्लाइट बुकिंग में मिलेगी अब ये आजादी

नई दिल्ली: आपने कई बार देखा होगा कि फ्लाइट में महिला हो या पुरुष, उन्हें एक साथ बैठने के लिए सीट दी जाती है. ऐसे में कई महिलाएं अनजान पुरुषों के साथ बैठने में काफी अजसहज महसूस करती हैं. वहीं, फ्लाइट में महिलाओं के बगल में बैठा शख्स छेड़छाड़ भी कर देता है. लेकिन मजबूरी के चलते महिलाओं को मन मार कर वहीं बैठना पड़ता है. क्योंकि प्लाउट में कोई और ऑप्शन नहीं होता.

Advertisement1

ऐसे में इंडिगो ने महिलाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की है. एयरलाइन ने वेब चेक-इन के दौरान एक नया फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर में महिलाओं को यह ऑप्शन दिखाई देगा कि किन सीटों पर महिलाएं हैं. कहने का मतलब महिलाओं ने किन-किन सीटों को बुक किया है.

इसके बाद वह महिलाओं के बगल में खाली सीट को चुन सकेंगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस पहल का उद्देश्य महिलाओं के लिए यात्रा के अनुभव को अधिक आरामदायक और सुरक्षित बनाना है. इंडिगो की तरफ से इस तरह का फैसला लेने से पहले इसपर रिसर्च भी किया गया था.

वहीं, इस बाबत एयरलाइन की तरफ से एक बयान में कहा गया है कि यह सुविधा केवल उन्हीं महिला यात्रियों को मिलगी, जो वेब चेक-इन करेंगी. इसे खास तौर से महिला यात्रियों के लिए बनाया गया है. चाहे वह सिंगल यात्रा कर रही हों या फिर उनकी बुकिंग फैमिली के साथ हो.

Advertisements
Advertisement