नई दिल्ली: आपने कई बार देखा होगा कि फ्लाइट में महिला हो या पुरुष, उन्हें एक साथ बैठने के लिए सीट दी जाती है. ऐसे में कई महिलाएं अनजान पुरुषों के साथ बैठने में काफी अजसहज महसूस करती हैं. वहीं, फ्लाइट में महिलाओं के बगल में बैठा शख्स छेड़छाड़ भी कर देता है. लेकिन मजबूरी के चलते महिलाओं को मन मार कर वहीं बैठना पड़ता है. क्योंकि प्लाउट में कोई और ऑप्शन नहीं होता.
ऐसे में इंडिगो ने महिलाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की है. एयरलाइन ने वेब चेक-इन के दौरान एक नया फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर में महिलाओं को यह ऑप्शन दिखाई देगा कि किन सीटों पर महिलाएं हैं. कहने का मतलब महिलाओं ने किन-किन सीटों को बुक किया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इसके बाद वह महिलाओं के बगल में खाली सीट को चुन सकेंगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस पहल का उद्देश्य महिलाओं के लिए यात्रा के अनुभव को अधिक आरामदायक और सुरक्षित बनाना है. इंडिगो की तरफ से इस तरह का फैसला लेने से पहले इसपर रिसर्च भी किया गया था.
वहीं, इस बाबत एयरलाइन की तरफ से एक बयान में कहा गया है कि यह सुविधा केवल उन्हीं महिला यात्रियों को मिलगी, जो वेब चेक-इन करेंगी. इसे खास तौर से महिला यात्रियों के लिए बनाया गया है. चाहे वह सिंगल यात्रा कर रही हों या फिर उनकी बुकिंग फैमिली के साथ हो.