इंडिगो भारत की बड़े एयरलाइनों में से एक है. यह अक्सर अपने यात्रियों के लिए शानदार ऑफर लॉन्च करने में कभी भी नहीं चुकते है. ऐसे में इंडिगो ने एक बार फिर स्पेशल ‘गेटअवे सेल’ की घोषणा कर दी है. इसमें यात्रियों को डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रूट्स पर डिस्काउंट दे रहे हैं. यह सेल 25 दिसंबर 2024 तक चलेगी.
आखिरी तारीख
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इसमें यात्री 23 जनवरी से 30 अप्रैल, 2025 तक की यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. डोमेस्टिक यात्रा के लिए किराया 1,199 रुपये से शुरू है. वहीं इंटरनेशनल उड़ानों का किराया 4,499 रुपये से शुरू है. ऐसे में आपके लिए यह शानदार मौका है. इसके अलावा इंडिगो कुछ 6E ऐड-ऑन पर 15% तक की बचत भी दे रहा है.
इन चीजों का भी उठाएं लाभ
इसमें प्रीपेड एक्सेस बैगेज ऑप्शन (15kg, 20kg, और 30kg), स्टैंडर्ड सीट सिलेक्शन और इमरजेंसी XL सीटें शामिल हैं. इन ऐड-ऑन की कीमत घरेलू उड़ानों के लिए 599 रुपये और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए 699 रुपये से शुरू है. इंडिगो ने अपनी बुकिंग पर और अधिक बचत के लिए Federal Bank के साथ कोलैब किया है.
क्रेडिट कार्ड पर एक्स्ट्रा बेनिफिट
अगर आप Federal Bank के क्रेडिट कार्ड से बुकिंग करते हैं, तो आपको घरेलू उड़ानों पर 15% और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 10% की छूट मिलेगी. यह ऑफर 31 दिसंबर, 2024 तक वैध है. अगर आप भी छुट्टी का मन बना रहे है तो यही समय है, सही समय है. टिकट बुकिंग के लिए इंडिगो की वेबसाइट पर जा सकते हैं.