Vayam Bharat

इंडोनेशिया: ज्वालामुखी देखने गई महिला पहाड़ी से गिरी, मौत, 75 मीटर ऊंचाई पर खींच रही थी फोटो

इंडोनेशिया के माउंट रुआंग में 17 अप्रैल से लगातार ज्वालामुखी विस्फोट हो रहे हैं. ज्वालामुखी को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आ रहे हैं. इस बीच सोमवार (22 अप्रैल) एक चीनी महिला की ज्वालामुखी को देखने के दौरान मौत हो गई.

Advertisement

ब्रिटिश मीडिया द इंडिपेंडेंट के मुताबिक, चीनी महिला सूर्योदय में ज्वालामुखी देखने के लिए इजेन क्रेटर के किनारे पर चढ़ गई. इजेन क्रेटर एक पहाड़ है, जिससे ज्वालामुखी साफ दिखता है. यह पहाड़ दुनियाभर में ‘ब्लू फायर’ नाम से जाना जाता है.

पुलिस के मुताबिक, 31 साल की महिला का नाम हुआंग लिहोंग था जो चीन से घूमने के लिए इंडोनेशिया आई थी. वो ज्वालामुखी की कुछ फोटो क्लिक कर रही थी, तभी उसका पैर उसी के कपड़ों में फंस गया. वह कपड़ों को ठीक कर रही थी, उसी समय संतुलन बिगड़ने से वो चट्टान से गिर गई.

हुआंग लिहोंग अपने पति झांग योंग के साथ आई थी. शुरुआती जांच से पता चला है की हुआंग की मौत इजेन क्रेटर पहाड़ की 75 मीटर ऊंचाई से गिरने से हुई है. उनके साथ मौजूद टूर गाइड ने कहा कि उसने महिला को कई बार चेतावनी दी थी और पहाड़ के किनारे से दो से तीन मीटर की दूरी बनाए रखने को भी कहा था. लेकिन महिला ने उसकी बात नहीं मानी.

वो एक पेड़ के पास जाकर फोटो लेने लगी. तभी उसका कपड़ों में पैर फंसा और वो गिर गई. अब तक ये बात सामने नही आई है की महिला ने स्कर्ट पहनी हुई थी या लॉन्ग ड्रेस.

Advertisements