Left Banner
Right Banner

उड़ानों के मामले में भी नंबर-1 बना इंदौर, इन शहरों के लिए नई फ्लाइट्स और दोगुना एयर ट्रैफिक

इंदौर : यात्रियों की बढ़ती रिकॉर्ड संख्या के बीच इंडिगो ने इंदौर से जयपुर के लिए नियमित रूप से तीसरी फ्लाइट शुरू कर दी है. वहीं चेन्नई के लिए पहले से चल रही एक फ्लाइट के अलावा एक अन्य फ्लाइट की सुविधा होगी. इसी प्रकार इसी प्रकार पुणे और चेन्नई के लिए एक अलग फ्लाइट शुरू की गई है.

ऐसा रहेगा नई फ्लाइट्स का शेड्यूल

इंडिगो एयरलाइंस के नए शेड्यूल के मुताबिक जयपुर के लिए प्रतिदिन सुबह 4:10 से टेक ऑफ होकर फ्लाइट शाम 5:30 बजे लैंड होगी. इसी प्रकार जयपुर से सुबह 11:15 बजे उड़ान भरकर फ्लाइट दोपहर 12:50 पर इंदौर पहुंचेगी. इसी प्रकार 28 अक्टूबर से चेन्नई के लिए दोपहर 3:40 को फ्लाइट टेक ऑफ होकर शाम 5:45 बजे चेन्नई लैंड करेही. इसके पहले चेन्नई के लिए एक अन्य फ्लाइट की सुविधा पहले से मौजूद है. यह फ्लाइट सोमवार बुधवार और शुक्रवार को उपलब्ध हो सकेगी. इसी प्रकार इंदौर से पुणे के लिए सुबह 11:55 को फ्लाइट टेक ऑफ करेगी जो दोपहर 1:00 बजे पुणे पहुंचेगीय वहीं पुणे से दोपहर 1:55 पर टेक ऑफ कर 3:00 बजे इंदौर पहुंचेगी.

सिंगापुर-बैंकॉक के लिए भी मिलेगी उड़ानें

गौरतलब है कि देश के विभिन्न शहरों के लिए इंदौर से एयर ट्रैफिक मूवमेंट लगातार बढ़ रहा है. डीजीसीए के मुताबिक, ” इंदौर एयरपोर्ट पर फिलहाल 80 फ्लाइट का डॉमेस्टिक ऑपरेशन था है जबकि शारजाह के लिए यहां से इंटरनेशनल फ्लाइट की सुविधा भी है. वहीं अब यहां से कुल फ्लाइट्स की संख्या 96 हो जाएगी.” ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने कहा, ” जल्द ही सिंगापुर और बैंकॉक के लिए इंदौर से सीधी फ्लाइट उपलब्ध होगी, इसे लेकर भी तैयारी की जा रही है. नई फ्लाइट शुरू होने से इंदौर में जयपुर, चेन्नई, पुणे जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी.

Advertisements
Advertisement