Vayam Bharat

इंदौर: केमिकल मिक्सिंग के दौरान पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 3 कर्मचारी झुलसे, 31 मार्च तक ही वैलिड था फैक्ट्री का लाइसेंस

इंदौर के महू थाना क्षेत्र के आंबा चंदन गांव में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के बाद विस्फोट हो गया. बताया जा रहा है कि यहां केमिकल रखे रूम में मिक्सिंग के दौरान आग लगी थी. आग की चपेट में आने से वहां काम कर रहे तीन कर्मचारी झुलस गए. जिन्हें फैक्ट्री मालिक चोइथराम अस्पताल लेकर पहुंचा है.

Advertisement

हादसा दोपहर करीब 3.30 बजे हुआ. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. साथ ही घटना की जांच भी शुरू कर दी गई है.

बताया जा रहा है कि पटाखा फैक्‍ट्री में ब्‍लास्‍ट इतना तेज हुआ कि आसपास के लोग दहशत में आ गए. प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि फैक्ट्री लाइसेंसी थी. लाइसेंस 31 मार्च तक वैलिड था.

*घायलों के नाम*

• रोहित पिता परमानंद निवासी ग्राम दातोदा
• अर्जुन पिता नाथू राठौर निवासी महाराष्ट्र
• उमेश पिता माणिक चौहान

जिस फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ वहां सुतली बम बनाए जाते हैं. ये फैक्ट्री साखिर खान नाम के व्यक्ति की है, जो राऊ का रहने वाला है.

एएसपी रुपेश द्विवेदी का कहना है कि आंबा चंदन गांव महू से लगभग 8 Km दूर है. गांव से करीब 5 Km दूर जंगल की तरफ 4 बीघे के खेत में पटाखा फैक्ट्री है. यहां सुतली बम बनाने का काम चल रहा था.

कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि हरदा हादसे के बाद जो जांच हुई थी उसमें इस फैक्ट्री की भी जांच कराई गई थी. फैक्ट्री में 10 से 15 मजदूर काम कर रहे थे. अभी हमारा फोकस सिर्फ घायलों पर है. इनका समुचित इलाज हो जाए.

Advertisements