मालवा मिल-पाटनीपुरा के बीच निर्माणाधीन ब्रिज के नाले में गिरकर हुई युवक की मौत के 60 घंटे बाद आखिर नगर निगम की नींद खुल ही गई। ठेकेदार कंपनी की लापरवाही और निर्माण में हो रही लेटलतीफी को देखते हुए निगमायुक्त शिवम वर्मा ने ठेकेदार कंपनी पर तीन लाख रुपये जुर्माना लगाया है। काम में लापरवाही बरतने के आरोप में सब इंजीनियर सिद्धांत मेहता की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।
इसी तरह सहायक इंजीनियर खुमेश्वरी मराठे को निलंबित किया गया है। अपर आयुक्त एनएन पांडे और कार्यपालन यंत्री श्रीकांत काटे को भी कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। इनसे कहा गया है कि ब्रिज निर्माण में हो रही लेटलतीफी के लिए आपको जिम्मेदार मानते हुए क्यों न आपके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
मालवा मिल-पाटनीपुरा के बीच निर्माणाधीन इस ब्रिज का काम एक अप्रैल 2025 से शुरू हुआ था। नगर निगम का दावा था कि 100 दिन में काम पूरा कर आवागमन के लिए चालू कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। 133 दिन बाद भी ब्रिज का सिर्फ 40 प्रतिशत काम ही हो सका है। जिस गति से काम चल रहा है उसे देखते हुए यह बताना मुश्किल है कि ब्रिज आवागमन के लिए कब तैयार होगा।
न पर्याप्त रोशनी, न सुरक्षा इंतजाम
टेंडर की शर्तों के मुताबिक ठेकेदार को निर्माण स्थल के दोनों ओर सुरक्षा के लिए पर्याप्त बेरिकैडिंग और प्रकाश की समुचित व्यवस्था करनी थी, ताकि कोई हादसा न हो, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। निर्माण स्थल के आसपास न पर्याप्त रोशनी है, न सुरक्षा के इंतजाम। ठेकेदार ने निर्माणस्थल के आसपास मिट्टी के ढेर लगा रखे थे।
रविवार रात दोपहिया वाहन पर मालवा मिल से पाटनीपुरा की ओर जा रहा राधेश्याम नामक 35 वर्षीय युवक ठेकेदार की लापरवाही के चलते बाइक सहित नाले में जा गिरा। उसे गंभीर चोट आई। आसपास के लोगों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
क्षेत्र की जनता ने किया था विरोध
निगम और ठेकेदार की इस लापरवाही को लेकर क्षेत्र की जनता ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन भी किया। मंगलवार को व्यापारी दुकानों पर ताले लगाकर चाबी निगमायुक्त को देने के लिए निगम मुख्यालय भी पहुंचे थे। जनता के विरोध और ठेकेदार की लापरवाही को देखते हुए बुधवार निगमायुक्त ने ठेकेदार कंपनी पर तीन लाख रुपये जुर्माना लगाने के आदेश जारी कर दिए। सब इंजीनियर को बर्खास्त और सहायक इंजीनियर को निलंबित किया गया है।
104 फीट चौड़ा बन रहा है नया ब्रिज
मालवा मिल-पाटनीपुरा के बीच बना पुराना ब्रिज करीब 100 साल पुराना था और जीर्णशीर्ण हो गया था। नए ब्रिज की लागत करीब छह करोड़ रुपये आ रही है। पुराना ब्रिज 40 फीट चौड़ा था, जबकि नया ब्रिज 104 फीट चौड़ा बनाया जा रहा है।