मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस टीम ने 50 पैसे के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी कई दिनों से फरार था. पुलिस टीम आरोप बदमाश की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी. पुलिस के मुताबिक एक चर्चित हत्याकांड के गवाह को धमकाने के मामले में आरोपी बदमाश के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था जिसके बाद से उसकी गिरफ्तार के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. वहीं पुलिस ने एक और बदमाश को गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस से बचकर भागने के दौरान वो गंभीर रुप से घायल हो गया.
दरअसल दो साल पहले हीरानगर थाना क्षेत्र अनिल दीक्षित नाम के शख्स कि हत्या हुई थी. वहीं ये हत्याकांड कई दिनों तक चर्चा में भी रहा था. इस हत्या कांड के गवाह को धमकाने के मामले में पुलिस ने दूसरे फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस से बचकर भागने की कोशिश में बदमाश का एक पैर फ्रैक्चर हो गया. इसका एक साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है जो कि फिलहाल जेल में है.
हत्याकांड के गवाह को धमकाया
वहीं पिछले महीने कंडिलपुरा के रहने वाली ममता यादव की शिकायत ने पुलिस ने शिकायत की थी. ममता की शिकायत पर पुलिस ने जिंसी डिपो के पास रहने वाले रोहन सागर और कृष्णबाग कॉलोनी 60 फिट रोड पर रहने वाले बिट्टू गौड़ पर धमकाने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था. पीड़िता का कहना था कि जुलाई 2022 में हीरा नगर थाना क्षेत्र में अनिल दीक्षित हत्याकांड हुआ था. पुलिस ने शानू सागर और आरोपी चयन सीके को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
ममता यादव के मुताबिक, केस में उनका बेटा विक्की उर्फ विक्रांत गवाह है. वहीं इस मामले में 27 नवंबर को जेल में बंद विक्की की वीसी के जरिए पेशी हुई थी. इसी मामले में गवाही नहीं देने को लेकर शानू सागर के दोस्त बिट्टू गौड़ व शानू सागर के छोटे भाई रोहन सागर ने बाइक से घर आकर धमकी दी थी.
पुलिस ने 50 पैसे का घोषित किया था इनाम
पुलिस ने बदमाश रोहन सागर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन बिट्टू गौड़ फरार चल रहा था. पुलिस ने उस पकड़ने और उसकी अपराधिक छवि को धूमिल करने के लिए 50 पैसे का इनाम भी घोषित किया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फरार बदमाश को गांधी नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक घर से दबोच लिया. पुलिस से बचने के चक्कर में बिट्टू गौड़ मकान की बालकनी से कूद गया. इससे उसका एक पैर फ्रैक्चर हो गया.