इंदौर : इंस्टाग्राम से शुरू हुई दोस्ती, होटल में बना रिश्ता, फिर ब्लैकमेलिंग और धमकियां

 

मध्य प्रदेश : इंदौर आजाद नगर पुलिस ने कानून की पढ़ाई कर रही एक छात्रा की शिकायत पर तुषार खोड़े के विरुद्ध दुष्कर्म,ब्लैकमेलिंग और जान से खत्म करने की धमकी का केस दर्ज किया है. आरोपित भी कानून का छात्र है और उसकी 2020 में इंस्टाग्राम से दोस्ती हुई थी.

आपत्तिजनक वीडियो बनाए

टीआई विजय सिसोदिया के मुताबिक पीड़िता का आरोप है कि मई 2021 में तुषार कार से धार स्थित होटल ले गया और शादी करने का बोलकर शारीरिक संबंध बना लिए। उसने उसका आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया.

इसके बाद आरोपित ने अलग अलग होटलों में बुलाकर संबंध बनाए. उसने धमका कर कोरे स्टांप पर हस्ताक्षर भी करवा लिए थे. रविवार को पीड़िता द्वारा शादी का पूछने पर तुषार ने धमकाया और उसके पिता को काल कर अभद्रता की। टीआइ के मुताबिक शुन्य पर कायमी कर केस धार कोतवाली पुलिस को जांच सौंपी जा रही है.

शादीशुदा महिलाओं से दुष्कर्म

पुलिस ने एक अन्य महिला की शिकायत पर सुनील राठौर निवासी सुंदेल सतवास देवास के खिलाफ केस दर्ज किया है. शिवपुरी निवासी पीड़िता से आरोपित की सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी. मायके आने पर आरोपित मिलने के लिए होटल ले गया और शारीरिक संबंध बनाए.

पीड़िता ने मकर संक्रांति पर उसने पिता को घटना बताई और मंगलवार को केस दर्ज करवाया। इसी तरह एक अन्य महिला ने चंदनसिंह चौहान निवासी अल्कापुरी के विरुद्ध केस दर्ज करवाया है.

Advertisements