इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक युवती को जन्मदिन पर पिस्टल चलाकर मोमबत्ती(Birthday Cake Candles) बुझाना भारी पड़ गया। किसी ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और पुलिस पीछे पड़ गई। सात साल पुराने वीडियो की जांच शुरू हुई और युवती को माफी मांगनी पड़ी।
डीसीपी जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में युवती केक के सामने बैठी है। केक पर लगी मोमबत्ती को वह गोली चलाकर बुझा रही थी। सोशल मीडिया की निगरानी कर रहे एक्सपर्ट ने जानकारी निकाली तो पता चला वीडियो अपराजिता अनुष्का का है।
सात साल पहले पढ़ाई के लिए इंदौर आई थी
एडिशनल डीसीपी (अपराध) राजेश दंडोतिया के मुताबिक मूलत: खुरई (सागर) निवासी अपराजिता को ढूंढ लिया है। वह फिलहाल बेंगलुरु की एक कंपनी में सीएमओ है। उसने फोन पर बताया कि सात साल पूर्व पढ़ाई के लिए इंदौर आई थी। खजराना थाना अंतर्गत बंगाली चौराहा क्षेत्र में रहती थी।
बयान के लिए बुलाया तो माफीनामा पहुंचा दिया
इसी दौरान लाइसेंसी पिस्टल से गोली चलाई थी। उस वक्त बना वीडियो सोशल मीडिया पर छुपा दिया था। मगर अचानक वायरल हो गया। एडीसीपी के मुताबिक अपराजिता को बयान के लिए बुलाया तो उसने माफीनामा पहुंचा दिया।
माफी मांगते हुए एक वीडियो भी भेजा है। डीसीपी के मुताबिक घटना गंभीर प्रवृत्ति की है। हम जांच कर रहे हैं। पिस्टल का लाइसेंस किसके नाम का है, इसकी जानकारी भी मांगी जा रही है।