Vayam Bharat

इंदौर: महिला की गुल्लक लूटने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला आरोपी का जुलूस  

मध्यप्रदेश के इंदौर महू तहसील के अंतर्गत आने वाले चक्की वाले महादेव मंदिर के नजदीक शुक्रवार को फल की दुकान लगाने वाली महिला की गुल्लक से 2 अज्ञात आरोपी लगभग दस हजार रुपए निकालकर फरार हो गए थे। कोतवाली पुलिस ने मामले में आस पास के सीसीटीवी खंगाले जिसमें एक आरोपी की पहचान हुई. आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने लूट कांड में पकड़े गए आरोपी शाहरूख पिता इब्राहिम पठान उम्र (27) वर्ष निवासी चंदन नगर का जुलूस निकाला.

Advertisement

3 युवकों ने की थी रेकी

इधर इस मामले में एएसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि महिला के पैसे लूटने ले लिए 3 युवकों ने रेकी बनाई थी और अब तीनों आरोपी गिरफ्तार हो चुके है. ये आरोपी इंदौर के ही निवासी हैं. इनपर पहले से कई मामले दर्ज हैं.  चक्की वाले महादेव मंदिर के सामने फल फ्रूट का ठेला लगाने वाली महिला के गल्ले से इन लोगों ने 10 हजार रुपये लूटे थे.

बता दें कि पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं जब लूट के लिए आए बदमाशों ने घर से लूट मचाते हुए  बच्चों की गुल्लक तक नहीं छोड़ी. कुछ समय पहले ग्रेटर नौएडा में लूट का ऐसा ही मामला सामने आया था.

Advertisements