Vayam Bharat

इंदौर: महिला ने तलवार से केक काटकर मनाया जन्मदिन, पार्टी में कई बदमाश थे शामिल, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के इंदौर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां एक महिला तलवार से केक काटकर अपना जन्मदिन मना रही है. यह वीडियो लसुड़िया थाना क्षेत्र का है, जिसमें महिला और अन्य लोग तलवारें लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं. संज्ञान में आते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

वीडियो में जन्मदिन मना रही महिला की पहचान आरती चौहान के रूप में हुई है, जो खजराना क्षेत्र की रहने वाली है. वीडियो में उसके साथ क्षेत्रीय बदमाश भी हथियारों के साथ मौजूद थे. जन्मदिन का यह वीडियो फिल्मी गाने के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था.

चांद-सितारों में एक हजारों में तेरा कोई जवाब नहीं है गाने पर खुद को लेडी डॉन समझ बैठी आरती चौहान ने तलवार से केक काटा. क्राइम ब्रांच की निगरानी के बावजूद एक बार फिर बदमाश सक्रिय हैं. खुलेआम हाथियों के साथ फोटो वीडियो बना कर वायरल कर रहे हैं.

पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की. इस मामले पर डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर महिला सहित 6 आरोपियों की पहचान की गई और सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए वैधानिक कार्रवाई की है.

पुलिस ने महिला समेत 6 आरोपियों को अरेस्ट किया 

इसके अलावा पुलिस ने कहा कि इस तरह के वीडियो से समाज में गलत संदेश जाता है. हथियारों का सार्वजनिक प्रदर्शन कानून के खिलाफ है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements