इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 32 साल के युवक की फैक्ट्री के गेट पर अचानक गिरने से मौत हो गई. यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
मृतक की पहचान कैलाश पति लच्छू लोधी के रूप में हुई है, जो पटेल नगर में अपने परिवार के साथ रहता था. वह बाणगंगा इलाके की एक कंफेक्शनरी फैक्ट्री में मजदूरी करता था. रोज की तरह वह ड्यूटी पर आया और जैसे ही फैक्ट्री के गेट पर पहुंचा, अचानक गिर पड़ा. कुछ ही सेकंड में उसकी सांसें थम गईं.
32 साल के युवक की मौत
सहकर्मियों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्राथमिक जांच में यह साइलेंट हार्ट अटैक का मामला माना जा रहा है. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक के परिवार में उसकी पत्नी, दो बच्चे और एक भाई हैं जो मारुति नगर में रहता है.
साइलेंट हार्ट अटैक की आशंका
बाणगंगा थाना पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच में जुटी हुई है. इंदौर की फैक्ट्री में ड्यूटी के दौरान एक 32 वर्षीय युवक कैलाश की अचानक मौत हो गई. फैक्ट्री गेट पर गिरने की घटना सीसीटीवी में कैद हुई. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है, प्राथमिक तौर पर मौत का कारण साइलेंट हार्ट अटैक माना जा रहा है.