मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के चर्चित डांसिंग कॉप रंजीत सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वजह उनका डांस नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक विवादित वीडियो है. एक महिला ने रंजीत सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि रणजीत ने उसे मैसेज कर फ्लाइट टिकट और होटल में रुकवाने की बात कही थी. वीडियो के वायरल होते ही मामला सुर्खियों में आ गया है.
महिला के अनुसार, रंजीत सिंह ने अपनी लोकप्रियता और पहचान का फायदा उठाकर उनसे सोशल मीडिया पर बातचीत शुरू की थी. महिला का आरोप है कि बातचीत के दौरान रंजीत ने उन्हें फंसाने की कोशिश की और अनुचित बातें कहीं. यहीं नहीं, महिला ने पूरा मामला उजागर करने के लिए वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो तेजी से वायरल हो गया और देखते ही देखते इंदौर सहित पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया.
डांसिंग कॉप ने दी सफाई
रंजीत सिंह ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया है. उन्होंने भी एक वीडियो जारी कर अपनी सफाई दी. रंजीत का कहना है कि यह महिला उन्हें बदनाम करने की साजिश कर रही है. उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले सोशल मीडिया पर उनकी इस महिला से बातचीत हुई थी, लेकिन अब महिला ने उन चैट्स को एडिट कर कुछ हिस्से वायरल कर दिए हैं. रणजीत ने कहा कि महिला ने जानबूझकर कुछ बातें हटाकर उन्हें गलत तरीके से प्रस्तुत किया, जिससे उनकी और इंदौर पुलिस की छवि खराब हो रही है.
‘महिला की मंशा पब्लिसिटी…’
रणजीत सिंह ने यह भी कहा कि वह हमेशा ड्यूटी और सामाजिक सरोकारों को प्राथमिकता देते हैं. डांसिंग के जरिए ट्रैफिक अवेयरनेस फैलाना उनकी पहचान है. उनका कहना है कि महिला की मंशा केवल पब्लिसिटी पाना है और इसी के लिए उसने यह वीडियो वायरल किया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस और विभागीय स्तर पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह विवाद तेजी से तूल पकड़ रहा है.
रणजीत सिंह के डांसिंग स्टाइल के चाहने वाले जहां उनका समर्थन कर रहे हैं, वहीं कई लोग महिला के आरोपों को भी गंभीरता से ले रहे हैं. अब देखना होगा कि इस विवाद का अंजाम क्या निकलता है.