अहमदाबाद विमान हादसे में इंदौर की हरप्रीत की मौत, पति का बर्थडे मनाने जा रही थी लंदन

गुजरात के अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 टेकऑफ के महज दो मिनट पहले एक हॉस्टल की बिल्डिंग से टकरा गई। प्लेन क्रैश इतना भयानक था कि विमान में तुरंत आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया। इस दर्दनाक हादसे के बाद विमान का मलबा और पीड़ितों की तस्वीरों ने सभी को दहला दिया।

गंभीर रूप से झुलस गए यात्री

बता दें कि हादसे में 100 से ज्यादा यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा इतना भयानक था कि विमान में तुरंत आग लग गई और पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया। फ्लाइट ने दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी थी और 1:40 बजे हादसा हो गया। उस वक्त विमान 625 फीट की ऊंचाई पर था। आग इतनी तेज थी कि पास की इमारतें भी इसकी चपेट में आ गईं। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन कई शव इतने बुरी तरह झुलस चुके हैं कि उनकी पहचान कर पाना भी मुश्किल हो रहा है।

विमान हादसे में इंदौर की महिला का निधन

इन्हीं में से एक थीं इंदौर की हरप्रीत कौर, जो लंदन में रह रहे अपने पति रॉबिन सिंह का जन्मदिन मनाने जा रही थीं। रॉबिन एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और 16 जून को उनका बर्थडे है। दोनों के बीच भावनात्मक जुड़ाव गहरा था, लेकिन यह यात्रा अंतिम सफर में तब्दील हो गई।

परिवार पर टूटा दुख का पहाड़

हरप्रीत इंदौर के राजमोहल्ला क्षेत्र की रहने वाली थीं। उनके ससुर जसबीर सिंह ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार सदमे में आ गया। “बेटे का बर्थडे मनाने निकली थी बहू, लेकिन अब उसका शव लेने जा रहे हैं” यह कहते हुए वे भावुक हो उठे।

पोस्टमार्टम का प्रोसेस जारी

परिवार डीएनए टेस्ट के लिए अहमदाबाद रवाना हो चुका है। वहीं अंतिम संस्कार करने की योजना बनाई गई है। फिलहाल पोस्टमार्टम और पहचान की प्रोसेस जारी है।

Advertisements
Advertisement