हरियाली पूजा के प्रसाद से फैला संक्रमण, कोदो के ‘रोट’ खाने से 13 ग्रामीण बीमार — एक महिला रीवा रेफर

मऊगंज : जिले के नईगढ़ी क्षेत्र अंतर्गत देवरी बघेलान गांव में हरियाली पूजा के अवसर पर बांटे गए प्रसाद से 13 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. माता रानी मंदिर में दोपहर में पूजा-पाठ के बाद कोदो के आटे से बने ‘रोट’ को प्रसाद के रूप में वितरित किया गया था.शाम को जैसे ही ग्रामीणों ने प्रसाद का सेवन किया, कुछ ही समय में उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायतें सामने आने लगीं.

Advertisement

 

 

बीमार सभी लोगों को नईगढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने तुरंत उपचार शुरू किया. सभी मरीजों की स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है, हालांकि सुनीता बसोर नामक महिला की हालत गंभीर होने के कारण उसे रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है.

 

 

CHC के चिकित्सक डॉ. आर.के. पाठक ने बताया कि मरीजों को प्राथमिक उपचार दे दिया गया है। प्रथम दृष्टया मामला फूड पॉइजनिंग का लगता है, लेकिन घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है.

 

घटना के बाद गांव में चिंता का माहौल है.ग्रामीणों ने भविष्य में प्रसाद निर्माण में सतर्कता बरतने की बात कही है। वरिष्ठ समाजसेवियों  राजेंद्र प्रसाद मिश्र, रामदयाल शर्मा, कुंज बिहारी तिवारी, राजरमन पटेल सहित अन्य ने अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हाल जाना और प्रशासन को सहयोग प्रदान किया.

फिलहाल स्वास्थ्य विभाग मामले की जांच में जुटा हुआ है.सभी मरीज खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

Advertisements