झेलम एक्सप्रेस में बम की सूचना के बाद रानी कमलापति स्टेशन पर शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे रोक लिया गया, इसके बाद ट्रेन को RPF व GRP द्वारा सर्च किया गया. मौके पर डॉग स्क्वॉड को भी बुला लिया गया. इस मामले में झेलम एक्सप्रेस में यात्रा कर एक यात्री को RPF ने गिरफ्तार भी किया है.
RPF कमांडेंट प्रशांत यादव ने बताया की ट्रेन में किसी युवक द्वारा यात्रा करते समय कहा गया कि ट्रेन में बम है. इसकी सूचना हमें मिलते ही हमने ट्रेन को रानी कमलापति स्टेशन पर रोक लिया गया. आरोपी को हिरासत में लिया गया है. उसके अनुसार बताए गए कोच को भी पूरी तरह से चेक कर लिया गया है. इस पूरे प्रोसेस में करीब आधा घंटे का समय लगा, इसके बाद हमने ट्रेन को भोपाल के लिए रवाना कर दिया. प्रशांत यादव ने बताया कि युवक अभी मानसिक रूप से बीमार नजर आ रहा है हालांकि पूछताछ के बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025