छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे जाने की सूचना

बीजापुर(Chhattisgarh Naxal Encounter)। छत्तीसगढ़ में बीजापुर और नारायणपुर से लगी महाराष्ट्र की सीमा पर सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच रविवार सुबह मुठभेड़ हुई. इसमें 12 नक्सलियों को मारे जाने की सूचना सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है. मुठभेड़ की जगह से ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं. छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबल लगातार नक्सलियों पर कार्रवाई कर रहे हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजापुर जिले महाराष्ट्र सीमा से लगे नेशनल पार्क इलाके में डीआरजी, एसटीएफ व बस्तर फाइटर के जवानों की संयुक्त टीम के साथ नक्सलियों के बड़ी मुठभेड़ हुई हैं. इस मुठभेड़ जवानों ने 12 से ज्यादा नक्सलियों को ढेर कर दिया है. यह मुठभेड़ छग के बीजापुर जिले से लगे महाराष्ट्र सीमा से लगे नेशनल पार्क इलाके में सुबह से जारी है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं कि गई थी.

Advertisements
Advertisement