बलरामपुर : जिले के सामरीपाठ थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है.पुलिस अधीक्षक बलरामपुर एवं सरगुजा परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के अंतर्गत कुल 37 अवैध देशी भरमार बंदूकें विभिन्न गांवों से बरामद की गई हैं.इस कार्रवाई ने न केवल पुलिस की सतर्कता को दर्शाया है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि भी दर्ज की है।आपको बता दे कि
चुनचुना, चरहू, भीतर चरहू, भूताही, पीपरढाबा और पुन्दाग जैसे गांव, जो पहले नक्सल प्रभावित माने जाते थे, अब पूरी तरह से नक्सलमुक्त हो चुके हैं.शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं यहां पहुँच रही हैं और ग्रामीण मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं.इसका असर यह देखने को मिला कि ग्रामीणों ने पुलिस के साथ सहयोग करते हुए जानकारी साझा की, जिससे यह कार्रवाई संभव हो सकी.
दिनांक 22 जुलाई को थाना प्रभारी सामरीपाठ को सूचना मिली कि कुछ ग्रामीणों ने वर्षों से अवैध देशी बंदूकें छिपाकर रखी हैं.तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने पुन्दाग गांव में कैंप लगाया और आसूचना संकलन शुरू किया.सूचना की पुष्टि होने के बाद पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी गई और उनके निर्देश पर अलग-अलग टीमों का गठन कर सघन तलाशी अभियान चलाया गया.जहां निम्न गांवों चुनचुना 14 चरहू 08 भूताही 08 पीपरढाबा 03 भीतर चरहू 02 पुन्दाग 02 कुल 37 नग भरमार बरामद की गई.
जिसमें अधिकांश से पूछताछ में बताया कि उन्होंने ये बंदूकें खेतों की सुरक्षा और जंगली जानवरों से बचाव के लिए रखी थीं, पर उनके पास इसका कोई वैध लाइसेंस नहीं था.पुलिस ने सभी पर आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
प्रमुख आरोपियों में शामिल हैं:
चुनचुना: जिब्राईल अंसारी, सद्दाम अंसारी, गणेश नगेसिया, शेरू नगेसिया सहित 14 व्यक्ति चरहू: मुस्लिम अंसारी, नेजामुद्दीन अंसारी सहित 8 व्यक्ति भूताही: करीवा कोरवा, प्रदीप कोरवा, शंभू कोरवा सहित 8 व्यक्ति पीपरढाबा: विनोद नगेसिया, शत्रु नगेसिया सहित 3 व्यक्ति भीतर चरहू: पूरन नगेसिया, मुखलाल कोरवापुन्दाग: दिनेश कोरवा, गणेश सिंह
पुलिस अधीक्षक की अपील,
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर ने कहा कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी प्रकार की अवैध वस्तु या जानकारी होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें और कानून के दायरे में रहकर ही अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करें.