सूचना देने पर मिलेंगे 12 हजार! सीधी में फरार आरोपियों पर इनाम घोषित

सीधी : जिले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए सीधी पुलिस अधीक्षक के द्वारा इनाम घोषित किया गया है उनके द्वारा बताया गया है कि जो भी व्यक्ति आरोपियों के लिए जानकारी देगा उन्हें इनाम दिया जाएगा साथ ही उनकी जानकारी को गोपनीय रखा जाएगा.

 

सीधी.पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 12 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है.उन्होंने कहा है कि जो भी व्यक्ति आरोपी को गिरफ्तार करेंगा या गिरफ्तारी के लिए ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर फरार आरोपी की गिरफ्तारी हो सके इनाम राशि के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा.इनाम वितरण का अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक का मान्य होगा.

 

श्री कोरी ने बताया कि ग्राम मवई थाना चुरहट जिला सीधी हाल ब्लाक जी-7 पुलिस लाइन थाना कोतवाली जिला सीधी के वीरेन्द्र साकेत पिता रामनाथ साकेत की गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपये एवं एक अज्ञात फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर 2 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है.

 

उक्त के संबंध में अधिक जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीधी से प्राप्त की जा सकती है.

Advertisements
Advertisement