लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ एक समय जीत के बिल्कुल करीब पहुंच चुकी टीम इंडिया को 22 रनों से हार झेलनी पड़ी. इस मुकाबले में इंग्लैंड का एक खतरनाक प्लान सामने आया है, जो उन्होंने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ बनाया था, क्योंकि बुमराह और रवींद्र जडेजा मैच के पांचवें दिन नौंवे विकेट के लिए महत्वपूर्ण साझेदारी करके टीम को जीत की ओर ले जा रहे थे. इससे इंग्लैंड का खेमा बौखला गया और कप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने बुमराह को घायल करो और मैच जीतो का खतरनाक प्लान बना लिया. इसका खुलासा भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने किया है.
मोहम्मद कैफ ने किया दावा
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए दावा किया कि लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बुमराह और जडेजा ने नौंवे विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी करके इंग्लैंड की चिंता बढ़ा दी थी. इस दौरान मेजबान टीम ने जानबूझकर बुमराह पर बाउंसरों की बौछार करके उनको घायल करने की साचिश रची.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आरोप लगाया कि कप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का मानना था कि अगर वे बुमराह को आउट नहीं कर सकते तो कम से कम मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट से पहले उन्हें चोटिल तो कर सकते हैं. बुमराह ने दूसरी पारी में 54 गेंदों में 5 रन बनाए थे. उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 22 ओवर में 35 रन जोड़कर को टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था.
कंधे या उंगली को चोटिल करने की थी योजना
कैफ ने आगे कहा, “स्टोक्स और आर्चर बुमराह के खिलाफ बाउंसर फेंकने की योजना बना रहे थे. वे बुमराह के कंधे या उंगली को चोटिल करना चाहते थे”. इस दौरान आर्चर की एक गेंद बुमराह के उंगली पर लगी थी, लेकिन ये गंभीर चोट नहीं थी. हालांकि इंग्लैंड की ये योजना काम आ गई और बुमराह एक गलत शॉट खेलकर स्टोक्स का शिकार बन गए थे.
क्या मैनचेस्टर में खेलेंगे बुमराह?
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही ये बात स्पष्ट हो गई थी कि जसप्रीत बुमराह केवल तीन टेस्ट मैच ही खेलेंगे. ऐसे में अब ये सवाल उठ रहा है कि क्या बुमराह मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं. हालांकि क्रिकेट एक्सपर्ट उन्हें चौथे मैच में खेलने की अपील कर रहे हैं.
जियोस्टार से बात करते हुए भारत के पूर्व हेड कोच अनिल कुंबले ने कहा कि बुमराह की अनुपस्थिति से भारत की हार निश्चित हो जाएगी और सीरीज भी हम गंवा देंगे. उन्होंने कहा, “अगर मैं टीम मैनेजमेंट का हिस्सा होता तो मैं निश्चित रूप से बुमराह को अगला मैच खेलने के लिए कहता, क्योंकि ये जरूरी है. अगर वो नहीं खेलते हैं और फिर आप टेस्ट मैच हार जाते हैं तो बस सब कुछ समाप्त हो जाएगा. मुझे लगता है कि बुमराह को आखिरी के दोनों टेस्ट मैच खेलने चाहिए”.