हाल में मॉस्को में जब एक शख्स लूट और मारपीट की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस उसके बालों को देखकर बुरी तरह से भड़क गई. पुलिस ने उल्टा उसके ऊपर ही मुकदमे ठोंक दिए.
रूस के मॉस्को में पुलिस ने एक शख्स पर उसके बालों के चलते केस दर्ज कर लिया है. कथित तौर पर 27 अप्रैल की रात को, दफ्तर से लौटते हुए स्टैनिस्लाव नेतेसोव पर एक बस स्टॉप पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था जिसमें उनके दांत भी टूट गए थे. इसके अलावा उनका फोन चोरी हो गया था.

मामले को लेकर जब वह अगले दिन टावर्सकोय जिले में आंतरिक मामलों के मंत्रालय में रिपोर्ट करने गया तो पुलिस अधिकारी मामले से ज्यादा उसके बालों में दिलचस्पी दिखा रहे थे.
पीले नीले और हरे फैशन कलर में रंगे उसके बालों के चलते पुलिस ने इसे यूक्रेन का सिंबल बताया और इसे रूसी सेना के खिलाफ अपराध करार दिया. ओवीडी-इन्फो से बात करते हुए, स्टानिस्लाव नेटेसोव ने कहा कि पुलिस ने उसके ‘अपराध’ के लिए उस पर एक रिपोर्ट तैयार की, उसकी उंगलियों के निशान लिए, और उसे सैन्य पंजीकरण और भर्ती कार्यालय को एक सम्मन सौंपा, जिसमें घोषणा की गई कि वे उसे देश की मिट्टी चूमने को मजबूर करेंगे.
रूसी अदालतें युद्ध-विरोधी माने जाने वाले किसी भी बयानया काम को सेना को बदनाम करने वाला अपराध मानती हैं, जिसके लिए 50,000 रूबल ($543) तक का जुर्माना और बार-बार अपराध करने पर पांच साल तक की जेल की सजा हो सकती है. वेस्टका के अनुसार, रूस में 2022 और 2023 के बीच सेना को बदनाम करने पर प्रशासनिक अपराध संहिता लेख के तहत 8,628 प्रोटोकॉल जारी किए गए थे.
पिछली गर्मियों में, पेन्ज़ा की एक अदालत ने सोशल मीडिया पोस्टों को लाइक करके रूसी सेना को बदनाम करने के लिए पेंशन भोगी निकोलाई गुत्सेनोविच पर 100 हजार रूबल का जुर्माना लगाया था. इस पोस्ट में रूसी सेना के कार्यों को निगेटिक तरीके से दिखाया गया था.
बताते चलें कि रूस और यूक्रेन के बीच करीब 25 महीने से युद्ध लगातार जारी है. हजारों लोग जान गवां चुके हैं. आए दिन दोनों तरफ से गोलाबारी देखने के आरोप लगाए जा रहे हैं. ताजा मामला दक्षिणी बंदरगाह शहर ओडेसा में सामने आया है, जहां ‘हैरी पॉटर कैसल’ के नाम से मशहूर यूक्रेनी इमारत पर एक रूसी मिसाइल के हमले में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई.