हाथरस: मुठभेड़ में घायल शातिर बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार और चोरी की बाइक बरामद

 

हाथरस : जिले का पदभार ग्रहण करते ही नवागत पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने अपराध पर नकेल कसने के लिए कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. उनके निर्देश पर सासनी थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया.

पुलिस को सूचना मिली थी कि हनुमान चौकी और मडराक स्टेशन के बीच दो बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें बदमाश निखिल सत्तू उर्फ सत्यवीर, निवासी ग्राम विधेपुर, घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद निखिल के साथी विशाल पुत्र रंजीत, निवासी बिलखौरा खुर्द, को भी गिरफ्तार कर लिया. दोनों बदमाशों के पास से अवैध तमंचा, कारतूस और एक चोरी की बाइक बरामद की गई.

पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि निखिल और विशाल दोनों शातिर अपराधी हैं. निखिल के खिलाफ लूट, आर्म्स एक्ट और वाहन चोरी जैसे गंभीर अपराधों में कई मुकदमे दर्ज हैं. पूछताछ में दोनों ने कई अन्य वारदातों में संलिप्तता स्वीकार की है.

Advertisements
Advertisement