Vayam Bharat

Gwalior: स्कूली बैग में मासूम का शव, हाथ-पैर बंधे मिले: सिर पर थी गहरी चोट

ग्वालियर जिले के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में शुक्रवार को एक स्कूली बैग में संदिग्ध अवस्था में करीब तीन साल के बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बैग के अंदर बच्चे के दोनों हाथ-पैर बंधे हुए थे और सिर पर गहरी चोट के निशान थे. मृतक बच्चे की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस इस मामले को ब्लाइंड मर्डर से जोड़ कर देख रही है. पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच-पड़ताल भी शुरू कर दी है.

Advertisement

बच्चे के शव को स्कूली बैग में भरकर फेंकने का मामला बहोड़ापुर थाना क्षेत्र का है. शुक्रवार को इसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ट्रांसपोर्ट नगर की एक नंबर पार्किंग में स्थानीय लोगों को संदिग्ध बैग पड़ा हुआ दिखा. बैग के अंदर से बदबू आ रही थी. लोगों ने इस बात की जानकारी तुरंत पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास जांच-पड़ताल कर बैग को खुलवाया. बैग के खुलते ही पुलिस ने देखा कि उसके अंदर मासूम बच्चे का शव है. शव को देखते ही मौके पर मौजूद लोगों के होश उड़ गए.

स्कूली बैग में मिली बच्चे की लाश

पुलिस ने बैग से शव को निकाल कर देखा तो पाया कि शव के दोनों हाथ-पैर बंधे हुए थे. साथ ही मासूम बच्चे के सिर पर भी चोट के गंभीर निशान थे. बच्चे की लाश पूरी तरह से खून से लथपथ थी. लाश की स्थिति को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता था कि हत्या बड़ी ही बेरहमी से की गई होगी. पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

Advertisements