मासूम की मौत, टूटा परिवार… लेकिन अखिलेश यादव ने दिखाया दिल, भेजी ₹1 लाख की मदद

 

Advertisement

बलिया : ग्रामसभा हालपुर में 23 जून को सड़क दुर्घटना में मासूम की मौत के बाद टूटे हुए साहनी परिवार की सुध आखिर समाजवादी पार्टी ने ली.परिवार की बेहद कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए उन्हें ₹1,00,000 (एक लाख रुपए) की आर्थिक सहायता देने का फैसला किया। इस राशि का चेक आज 11 जुलाई 2025 को शाम 4 बजे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने खुद अंजनी साहनी के घर जाकर सौंपा.

एक लाख रुपये का चेक प्रदान करने के उपरांत वहां मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए रामगोविन्द चौधरी ने कहा:“समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी सत्ता में हों या न हों, जनता के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े रहते हैं.उन्होंने बलिया जनपद में अब तक दर्जनों जरूरतमंद परिवारों की पार्टी फंड से मदद की है.यही सोच अखिलेश यादव को अन्य नेताओं से अलग पहचान देती है। आज पूरा देश उनसे उम्मीद लगाए बैठा है.”

उन्होंने आगे कहा कि साहनी परिवार के साथ पार्टी और वे स्वयं हर परिस्थिति में खड़े रहेंगे.साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि इस हादसे के बाद जिन ग्रामीणों पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है, “उनकी लड़ाई भी मैं मुकदमा खत्म होने तक लडूंगा.”

सड़क हादसे के बाद पीड़ित परिवार की सुध शासन-प्रशासन ने तो नहीं ली, लेकिन अखिलेश यादव के इस सहयोग ने क्षेत्र में मानवीय संवेदना का संदेश दिया है.इस पर ग्रामीणों ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने दुख की घड़ी में साथ देकर दिल जीत लिया.घटना स्थल पर मौजूद लोग और अंजनी साहनी का परिवार इस सहयोग के लिए अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के प्रति आभार व्यक्त कर रहा है.

Advertisements