यूपी : बहराइच जिले के मिहीपुरवा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आंबा न्याय पंचायत का बिशुनापुर गांव चारों तरफ से जंगल और नदी से घिरा हुआ है गांव के आसपास अक्सर टाइगर ,हाथी और मगरमच्छ की चहल कदमी रहती है. विशुनापुर गांव निवासी 10 वर्षीय बालक अंश पुत्र सूरज कुमार जो नवरात्रि पूजा के लिए नदी से गंगाजल लेने गया हुआ था इस दौरान बालक पर पहले से घात लगाए बैठे मगरमच्छ ने अंश के ऊपर हमला कर दिया.
इस दौरान अंश ने किसी तरीके से संघर्ष करते हुए चिल्लाते हुए मगरमच्छ से अपनी जान बचाई , तब तक आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंच गए अंश मगरमच्छ के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया और परिवार के लोगों द्वारा खून से लतपथ अवस्था में अंश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर मिहींपुरवा लाया गया.
जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां पर डॉक्टर के द्वारा घायल बालक का इलाज किया जा रहा है वही मगरमच्छ के हमले से गांव के ग्रामीण दहक में है मामले की सूचना क्षेत्रीय ग्रामीण के द्वारा वन विभाग को भी दी गई है मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने ग्रामीणों को नदी के पास न जाने की सलाह दी है वन विभाग के द्वारा स्थिति पर नजर रखी जा रही है.